scriptIndia vs Ireland: पहले टी20 मुकाबले में आयरिश खिलाड़ी पर फिदा हुए Hardik Pandya, कहा IPL कॉन्ट्रेक्ट भी मिल सकता है | India vs ireland hardik pandya comment on harry tector | Patrika News

India vs Ireland: पहले टी20 मुकाबले में आयरिश खिलाड़ी पर फिदा हुए Hardik Pandya, कहा IPL कॉन्ट्रेक्ट भी मिल सकता है

locationनई दिल्लीPublished: Jun 27, 2022 04:57:43 pm

Submitted by:

Mohit Kumar

आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या Harry Tector से काफी ज्यादा प्रभावित हुए, जिन्होंने 33 गेंदों में 64 रनों की शानदार पारी खेली। मैच के बाद उन्होंने हैरी की तारीफ करते हुए कहा कि शायद उन्हें आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट मिल जाए

Hardik Pandya and Harry Tector

Hardik Pandya and Harry Tector

India vs Ireland: भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) आयरलैंड के बल्लेबाज Harry Tector से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। पहले टी-20 मुकाबले में उनके द्वारा खेली गई 33 गेंदों में 64 रनों की पारी से प्रभावित होकर, मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या ने कहा वह एक शानदार बल्लेबाज है। अगर वह ज्यादा छ’क्के लगाए तो क्या पता उसे आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट भी मिल जाए। बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ रविवार को हुए पहले टी-20 मुकाबले को भारतीय टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया था
मैच का हाल बताए तो भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और आयरलैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। बता दें कि वर्षा के कारण 20 ओवर के मैच को 12 ओवर का कर दिया गया था। आयरलैंड की तरफ से हैरी टेक्टर ने 33 दिनों में 64 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छ’क्के लगाए। हैरी की इस पारी की बदौलत ही आयरलैंड टीम 109 रनों का लक्ष्य भारत को देने में कामयाब रही जिसे भारतीय टीम ने 9.2 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें – 3 क्रिकेटर जिन्होंने Test इतिहास में खेली सबसे धीमी पारी, लिस्ट में भारतीय दिग्गज भी शामिल
मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या से इस 22 साल हैरी टेक्टर के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘हैरी टेक्टर ने कुछ बढ़िया क्रिकेट खेला वह अभी 22 साल का है और मैंने उसे अपना बैट भी दिया, हो सकता है वह ज्यादा छ’क्के लगा सके और उसे आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट भी मिल जाए। मैं भविष्य के लिए उसको शुभकामनाएं देता हूं।’
https://twitter.com/hardikpandya7?ref_src=twsrc%5Etfw
इसके अलावा हार्दिक ने कहा कि बस उसको सही गाइडेंस की जरूरत है। यह हमेशा क्रिकेट के बारे में नहीं होता, यह आपकी पूरी जिंदगी के बारे में होता है। यदि आप इसे मैनेज कर सकते हैं तो मुझे यकीन है कि वह क्रिकेट में बहुत अच्छा करने वाले हैं ना केवल आईपीएल बल्कि दुनिया के सभी क्रिकेट लीगों में वह अच्छा करेगा। हो सकता है कि आईपीएल 2023 के IPL Auction में गुजरात टाइटंस टेक्टर को खरीदते हुए नजर आए, इस बात के संकेत हार्दिक ने दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें – Ireland के खिलाफ Hardik Pandya ने रचा इतिहास, धोनी, कोहली, ऋषभ, धवन सब को छोड़ा पीछे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो