scriptहेमिल्टन टी20: एक ओवर में पलट गया मैच, 4 रन से हारा भारत | India vs New Zealand 3rd T20 in Hamilton Live Update | Patrika News
क्रिकेट

हेमिल्टन टी20: एक ओवर में पलट गया मैच, 4 रन से हारा भारत

213 रन के जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 208 रन ही बना सकी।

नई दिल्लीFeb 10, 2019 / 04:08 pm

Kapil Tiwari

Ind Vs NZ

nzzz

हेमिल्टन। तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भारत 4 रन से मैच हार गया। 213 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम जीत के पास पहुंचकर उसका स्वाद नहीं चख सकी। इस हार के साथ ही न्यूजीलैंड ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है।
आखिरी ओवर तक मैच में रोमांच बरकरार रहा। अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, लेकिन क्रीज पर मौजूद दिनेश कार्तिक और क्रुणाल पांड्या की जोड़ी ये रन नहीं बना सकी। भारतीय टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी।
भारतीय बल्लेबाजी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर की ही पांचवी गेंद पर शिखर धवन अपना विकेट गंवा बैठे, लेकिन उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विजय शंकर ने भारतीय पारी को संभाला। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई, लेकिन विजय शंकर 43 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय गेंदबाजों की नाक में खूब दम किया। कॉलिन मनरो का विकेट कुलदीप यादव को मिला, जिन्होंने 76 रन की धमाकेदार पारी खेली। इससे पहले भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। इस निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने एक अहम बदलाव किया। युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
आपको बता दें कि पहला मैच हारने के बाद पिछले टी-20 मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की थी। ऑकलैंड में खेले गए इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 निकेट से मात दे दी थी। इस मैच में भारत की तरफ से गेंदबाज और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था।
प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, एमएस धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद

न्यूजीलैंड : कॉलिन मुनरो, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, डेरिल मिचेल, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सेंटनर, स्कॉट कुगलेनिजन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर

Home / Sports / Cricket News / हेमिल्टन टी20: एक ओवर में पलट गया मैच, 4 रन से हारा भारत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो