scriptIND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे वनडे में बने ये 10 रिकॉर्ड्स | india vs sri lanka 3rd ODI : these ten records made in the 3rd odi | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे वनडे में बने ये 10 रिकॉर्ड्स

श्रीलंका की टीम ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हराकर अपनी लाज बचाई।

नई दिल्लीJul 24, 2021 / 12:44 am

भूप सिंह

india_vs_sri_lanka.jpg

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच शुक्रवार को 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से मात दी। हालांकि तीन वनडे मैचों की सीरीज भारत ने 2—1 से जीत ली है। इस मुकाबले में एक दो नहीं बल्कि 10 रिकॉर्ड बने। आइए जानते हैं…

यह खबर भी पढ़ें:—शोएब अख्तर का बड़ा दावा, टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हरा देगा पाकिस्तान, जानिए अब तक रिकॉर्ड

—श्रीलंका की भारत के खिलाफ ये 57वीं जीत थी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 161 वनडे मुकाबले हो चुके थे, जिसमें से 93 में भारत ने जीते थे। वहीं 56 मैच श्रीलंका की टीम ने जीते। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई और 11 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

—श्रीलंका की कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में यह 16वीं जीत थी। इससे पहले इस स्टेडियम पर दोनों के बीच 35 वनडे मैच खेले गए थे, जिसमें से भारत ने 17 और श्रीलंका ने 15 जीते थे। वहीं 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका था।

—अधिकांश मैच एनिशन वेन्यू द्वारा हेास्ट किए गए।
143 – आर प्रेमदासा स्टेडियम*
143 – शेरे बांग्ला राष्ट्रीय स्टेडियम
137 – शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
105 – गद्दाफी स्टेडियम

—पृथ्वी शॉ के द्वारा इस सीरीज में पहली बाउंड्री के लिए ली गई गेंदें।
पहला वनडे – 2 गेंद
दूसरा वनडे – 4 गेंदें
तीसरा वनडे – 2 गेंद*

—भारत के लिए राहुल चाहर, के गौथम, नितीश राणा, चेतन सकारिया और संजू सैमसन ने अपना वनडे डेब्यू किया। यह पांचों क्रमशः 237, 238, 239, 240 और 241वें खिलाड़ी बने हैं।

—2010 के बाद यह पहली बार है जब शीर्ष-6 भारतीय बल्लेबाजों में से प्रत्येक ने एकदिवसीय मैच में 10 से 49 रन के बीच रन बनाए हैं।

—श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने इस मैच में 98 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे कॅरियर का पांचवा अर्धशतक था।

—भानुका राजपक्षा ने 56 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली। यह उनका वनडे कॅरियर का पहला अर्धशतक था।

—पृथ्वी शॉ ने 49 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे क्रिकेट कॅरियर का सर्वोच्च स्कोर है।

यह खबर भी पढ़ें:—सैमसन और राणा सहित भारत के पांच खिलाड़ियों ने वनडे में डेब्यू किया

—हार्दिक पांड्या का वनडे औसत:
श्रीलंका के खिलाफ: 10.28
दूसरों के खिलाफ: 37.93
अन्य टीमों के मुकाबले हार्दिक पांड्या का श्रीलंका के खिलाफ औसत देखें तो कहीं ना कहीं यह बेहद शर्मनाक है।

Home / Sports / Cricket News / IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे वनडे में बने ये 10 रिकॉर्ड्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो