scriptMS Dhoni Retirement : एमएस धोनी के संन्यास को लेकर सीएसके के सीईओ ने दिया बड़ा बयान, जानें क्‍या कहा | Patrika News
क्रिकेट

MS Dhoni Retirement : एमएस धोनी के संन्यास को लेकर सीएसके के सीईओ ने दिया बड़ा बयान, जानें क्‍या कहा

MS Dhoni Retirement : क्‍या एमएस धोनी इस सीजन में अपने संन्‍यास की घोषणा कर देंगे? दुनिया भर के फैंस में मन में यही सवाल बार-बार उठ रहा है। इसी बीच चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के सीईओ काशी विश्‍वनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने संन्‍यास की बात का खंडन किया है। आइये आपको भी बताते हैं क्‍या कहा सीएसके के सीईओ ने?

नई दिल्लीMay 15, 2023 / 04:30 pm

lokesh verma

ms-dhoni.jpg

एमएस धोनी के संन्यास को लेकर सीएसके के सीईओ ने दिया बड़ा बयान।

MS Dhoni Retirement : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 क्‍या एमएस धोनी का आखिरी सीजन होगा? क्‍या धोनी इस सीजन में अपने संन्‍यास की घोषणा कर देंगे? क्रिकेट जगत के विशेषज्ञ से लेकर दुनिया भर के फैंस में मन में यही सवाल बार-बार उठ रहे हैं। जब चेपक में एमएस धोनी ने लैप ऑफ ऑनर में हिस्‍सा लिया तो कयास लगने शुरू हो गए कि माही इस सीजन के अंत में आईपीएल से भी संन्‍यास ले लेंगे। इसी बीच चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के सीईओ काशी विश्‍वनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने संन्‍यास की बात का खंडन करते हुए कहा कि हमें पूरा विश्‍वास है कि धोनी आईपीएल का अगला सीजन भी खेलेंगे। इसलिए फैंस हर बार की तरह हमारा सपोर्ट करते रहेंगे।

इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही सीएसके

आईपीएल के मौजूदा सीजन में सीएसके धोनी की अगुवाई में शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है। सीएसके 13 में से 7 मैच जीतकर 15 अंकों के साथ प्‍वाइंट टेबल में दूसरे पायदान पर है। चेन्‍नई को प्‍लेऑफ से पहले अब अपना आखिरी मुकाबला दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेलना है।

सीएसके को प्लेऑफ का टिकट पाने के लिए यह मैच को जीतना जरूरी होगा। अगर वह हारती है तो उसे अन्‍य टीमों के मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

मैनेजमेंट नहीं चाहता धोनी संन्‍यास लें

बता दें कि एमएस धोनी ने आईपीएल के पिछले सीजन की शुरुआत से पहले कप्तानी छोड़ी थी। उसके बाद रवींद्र जडेजा को सीएसके का कप्तान बनाया गया, लेकिन टीम को शुरुआत में ही कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद बीच सीजन में ही जडेजा को हटाकर फिर से धोनी को कप्‍तान बनाया गया। वहीं, धोनी की अगुवाई में इस साल सीएसके ने कमाल का प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि सीएसके मैनेजमेंट नहीं चाहता कि धोनी संन्यास लें।

केकेआर से हारी सीएसके

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार रात बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। जिसमें केकेआर ने चेन्नई से पिछली हार का बदला लेते हुए छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की। रिंकू सिंह और नितीश राणा के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत इस मुकाबले केकेआर को जीत हासिल हुई। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 144 रन बनाए थे। इसके जवाब में केकेआर ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 147 रन बना लिए!

Home / Sports / Cricket News / MS Dhoni Retirement : एमएस धोनी के संन्यास को लेकर सीएसके के सीईओ ने दिया बड़ा बयान, जानें क्‍या कहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो