scriptएमएस धोनी ने IPL में रचा इतिहास, पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान का रिकॉर्ड किया ध्‍वस्‍त | Patrika News
क्रिकेट

एमएस धोनी ने IPL में रचा इतिहास, पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान का रिकॉर्ड किया ध्‍वस्‍त

MS Dhoni Records : एमएस धोनी ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को पांचवां आईपीएल खिताब जिताकर इतिहास रच दिया है। इस खिताब के साथ ही एमएस धोनी ने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। उन्‍होंने पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान मिस्‍बाह उल हक का रिकॉर्ड भी तोड़ा है।

May 30, 2023 / 11:11 am

lokesh verma

ipl-2023-ms-dhoni-becomes-oldest-captain-to-win-t20-and-ipl-title-break-misbah-ul-haq-record.jpg

एमएस धोनी ने IPL में रचा इतिहास, पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान का रिकॉर्ड किया ध्‍वस्‍त।

MS Dhoni Records : चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में आखिरी गेंद तक खेले गए सांस थाम देने वाले रोमांचकारी मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 हरा दिया। इस तरह एमएस धोनी की अगुवाई में सीएसके ने आईपीएल का खिताब 5वीं बार जीत लिया। इस खिताब के साथ ही एमएस धोनी ने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। आज तक आईपीएल के इतिहास में दुनिया का कोई खिलाड़ी यहां तक पहुंचने में सफल नहीं हो सका है। आइये आपको भी बताते कैप्‍टन कूल एमएस धोनी का यह नया रिकॉर्ड कौन सा है?

दरअसल, आईपीएल और टी20 का खिताब जीतने वाले एमएस धोनी सबसे उम्रदराज कप्‍तान बन गए हैं। माही ने 41 साल 326 दिन की उम्र में आईपीएल 2023 का टाइटल अपने नाम दर्ज किया है। उन्‍होंने इस मामले में पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान मिस्‍बाह उल हक का रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त किया है। मिस्‍बाह ने 41 साल 276 दिन की आयु में पाकिस्‍तान सुपर लीग का टाइटल जीता था। उन्‍होंने यह रिकॉर्ड 2016 में बनाया था, जिसे 7 साल बाद धोनी ने तोड़ा है।

आईपीएल जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

– एमएस धोनी (2023) 41 साल 326 दिन
– एमएस धोनी (2021) 40 साल 100 दिन

– शेन वॉर्न (2008) 38 साल 262 दिन

– मैथ्‍यू हेडन (2010) 38 साल 178 दिन

– मुथैया मुरलीधरन (2010) 38 साल 8 दिन
– ड्वेन ब्रावो (2021) 38 साल 8 दिन

– अंबाती रायुडू (2023) 37 साल 248 दिन

यह भी पढ़ें

IPL 2023 का खिताब जीतने के बाद धोनी ने संन्‍यास को लेकर किया ये बड़ा ऐलान



धोनी ने बनाए ये रिकॉर्ड

– 300 विकेट लेने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर।

– आईपीएल फाइनल में दो बार ऑरेंज कैप प्‍लेयर को स्टम्प किया।

– आईपीएल के फाइनल मैचों में 8 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर।
– आईपीएल फाइनल में दो स्टम्पिंग करने वाले दूसरे विकेटकीपर बने। पहले पर एडम गिलक्रिस्ट हैं।

यह भी पढ़ें

शुभमन गिल की बल्‍लेबाजी के दौरान स्‍टेडियम में स्‍पॉट हुई सारा अली खान, फोटो वायरल

Home / Sports / Cricket News / एमएस धोनी ने IPL में रचा इतिहास, पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान का रिकॉर्ड किया ध्‍वस्‍त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो