scriptipl 2023 ms dhoni becomes oldest captain to win t20 and ipl title break misbah ul haq record | एमएस धोनी ने IPL में रचा इतिहास, पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान का रिकॉर्ड किया ध्‍वस्‍त | Patrika News

एमएस धोनी ने IPL में रचा इतिहास, पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान का रिकॉर्ड किया ध्‍वस्‍त

locationनई दिल्लीPublished: May 30, 2023 11:11:12 am

Submitted by:

lokesh verma

MS Dhoni Records : एमएस धोनी ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को पांचवां आईपीएल खिताब जिताकर इतिहास रच दिया है। इस खिताब के साथ ही एमएस धोनी ने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। उन्‍होंने पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान मिस्‍बाह उल हक का रिकॉर्ड भी तोड़ा है।

ipl-2023-ms-dhoni-becomes-oldest-captain-to-win-t20-and-ipl-title-break-misbah-ul-haq-record.jpg
एमएस धोनी ने IPL में रचा इतिहास, पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान का रिकॉर्ड किया ध्‍वस्‍त।
MS Dhoni Records : चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में आखिरी गेंद तक खेले गए सांस थाम देने वाले रोमांचकारी मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 हरा दिया। इस तरह एमएस धोनी की अगुवाई में सीएसके ने आईपीएल का खिताब 5वीं बार जीत लिया। इस खिताब के साथ ही एमएस धोनी ने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। आज तक आईपीएल के इतिहास में दुनिया का कोई खिलाड़ी यहां तक पहुंचने में सफल नहीं हो सका है। आइये आपको भी बताते कैप्‍टन कूल एमएस धोनी का यह नया रिकॉर्ड कौन सा है?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.