क्रिकेट

IPL 2023 : शुभमन गिल ऑरेंज कैप के सबसे बड़े दावेदार, पर्पल कैप भी गुजरात के पास, जानें ताजा हाल

IPL 2023 : आईपीएल के 16वें सीजन में बल्‍लेबाजों और गेंदबाजों के बीच ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस जारी है। ऑरेंज कैप की दौड़ में आरसीबी के कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस नंबर वन हैं तो दूसरे नंबर पर शुभमन गिल हैं, जिन्‍हें सबसे बड़े दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। वहीं पर्पल कैप की रेस में अभी भी गुजरात टाइटंस के मोहम्‍मद शमी पहले और राशिद खान दूसरे स्‍थान पर हैं।

May 22, 2023 / 03:38 pm

lokesh verma

आईपीएल की ऑरेंज और पर्पल कैप लिस्‍ट।

ipl 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अब आखिरी दौर में पहुंच चुका है। अब प्‍लेऑफ मुकाबलों के बाद फाइनल मुकाबला बाकी है। इसी बीच बल्‍लेबाजों और गेंदबाजों में ऑरेंज और पर्पल कैप कैप की रेस भी जारी है। ऑरेंज कैप की दौड़ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस शीर्ष पर बरकरार हैं। हालांकि उनकी टीम बाहर हो चुकी है। वहीं, गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं और उन्‍हें सबसे बड़े दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। तीसरे पर विराट कोहली, चौथे पर यशस्‍वी जायसवाल और पांचवें नंबर पर सीएसके के डेवोन कॉनवे हैं। पर्पल कैप की दौड़ में गुजरात टाइटंस के मोहम्‍मद शमी पहले तो राशिद खान दूसरे पायदान पर हैं। राजस्‍थान के युजवेंद्र चहल तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, चौेथे और पांचवें स्‍थान पर क्रमश: पीयूष चावला और वरुण चक्रवर्ती हैं। अब अंतिम दौर में देखने वाली बात ये होगी कि ऑरेंज और पर्पल कैप किसके सिर पर सजती है?


आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप टेबल

RankPlayerTeamMatch
Run

1फाफ डु प्‍लेसिसरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर14730

2शुभमन गिलगुजरात टाइटंस14680

3विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर14639

4यशस्‍वी जायसवालराजस्‍थान रॉयल्‍स14625

5डेवोन कॉनवेचेन्‍नई सुपर किंग्‍स14585


आईपीएल 2022 में जोस बटलर के नाम रही ऑरेंज कैप

आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप पर जोस बटलर ने कब्‍जा जमाया था। बटलर ने 627 रन बनाए थे। उस दौरान अन्‍य कोई भी बल्‍लेबाज उनके आसपास भी नहीं था। दूसरे नंबर पर केएल राहुल थे, जिन्‍होंने 537 रन बनाए थे। इसके बाद क्विंटन डिकॉक 502 रन के साथ तीसरे पायदान पर तो फाफ डु प्‍लेसिस 443 रन के साथ चौथे और डेविड वॉर्नर 427 रन बनाकर पांचवें पायदान पर रहे थे।


आईपीएल 2023 पर्पल कैप टेबल

RankPlayerTeamMatch
Wicket


1मोहम्‍मद शमी गुजरात टाइटंस 1424

2राशिद खानगुजरात टाइटंस1424

3युजवेंद्र चहलराजस्‍थान रॉयल्‍स1421

4पीयूष चावला मुंबई इंडियंस1420

5वरुण चक्रवर्तीकोलकाता नाइट राइडर्स1420


पिछले सीजन में युजवेंद्र के नाम रही पर्पल कैप

आईपीएल 2022 में पर्पल कैप की बात करें तो युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्‍यादा 27 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने नाम की थी। हालांकि हसरंगा पर्पल कैप हासिल करने से चूक गए थे। हसरंगा ने 2022 में 26 विकेट चटकाए थे। उनके बाद तीसरे स्‍थान पर कगिसो रबाडा थे, जिन्‍होंने 23 विकेट हासिल किए थे और चौथे नंबर पर युवा गेंदबाज उमरान मलिक ने 22 विकेट हासिल किए थे तो चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव 21 विकेट के साथ पांचवें पायदान पर रहे।

यह भी पढ़ें

प्वाइंट्स टेबल में राजस्‍थान का दबदबा, जानें अब कौन किस नंबर पर



संबंधित विषय:

Home / Sports / Cricket News / IPL 2023 : शुभमन गिल ऑरेंज कैप के सबसे बड़े दावेदार, पर्पल कैप भी गुजरात के पास, जानें ताजा हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.