RCB vs GT: गुजरात से हारकर भी आज प्लेऑफ में पहुंच सकती है RCB, जानें इस मैच से जुड़ी डिटेल्स
नई दिल्लीPublished: May 21, 2023 02:20:28 pm
IPL 2023 RCB vs GT : आईपीएल 2023 का आखिरी लीग मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन समेत अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स।


गुजरात से हारकर भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है RCB, जानें इस मैच से जुड़ी डिटेल्स।
ipl 2023 RCB vs GT : आईपीएल 2023 का आखिरी लीग मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ का टिकट पक्का कर चुकी है। वहीं, आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। हालांकि आरसीबी का रन रेट मुंबई और राजस्थान से कहीं अच्छा है। अगर मुंबई के साथ आरसीबी भी अपना मुकाबला हार जाती है तो वह नेट रन के आधार पर प्लेऑफ में जगह बना सकती है। मैच से पहले देखते हैं आरसीबी और गुजरात का हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।