क्रिकेट

DC vs MI: जैक फ्रेसर ने 300 से अधिक की स्ट्राइक रेट से कूट दिए रन, मुंबई के सामने 258 का लक्ष्य

IPL 2024, DC vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 43वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के सामने 258 रनों का लक्ष्य रखा है।

नई दिल्लीApr 27, 2024 / 05:27 pm

Vivek Kumar Singh

IPL 2024, DC vs MI: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 43वां मुकाबला खेला जा रहा है, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 257 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 258 रन बनाने होंगे। दिल्ली की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक फ्रेसर मैकगर्क ने धमाकेदार 84 रन की पारी खेली तो ट्रिस्टन स्टब्स ने 25 गेंदों में 48 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 2 ओवर में 41 रन लुटाए तो जसप्रीत बुमराह सबसे किफायती गेंदबाज रहे और 4 ओवर में 35 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की शुरुआत धमाकेदार रही और मुंबई के खिलाफ पहले 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 92 रन कूट डाले। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के जैक फ्रेसर मैकगर्क ने 24 गेंदों में 78 रन कूट डाले तो बचे हुए रन अभिषेक पोरेल ने बनाए थे. मैकगर्क 27 गेंदों में 6 छक्के और 11 चौकों की मदद से 84 रन बनाकर पीयूष चावला का शिकार हुए। 10वें ओवर में पोरेल भी 36 रन बनाकर आउट हो गए।

स्टब्स और शाई होप ने भी मचाया गदर

इसके बाद शाई होप ने सनसनी मचाई और 17 गेंदों में 41 रन ठोक दिल्ली की रनगति को बनाए रखा। कप्तान ऋषभ पंत 19 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए तो ट्रिस्टन स्टब्स ने 44 रन ठोक डाले। इस तरह दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 256 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के ल्युक वुड ने 4 ओवर में 68 रन दिए तो बुमराह और पीयूष चावला ने शानदार गेंदबाजी की और टीम के सबसे किफायती गेंदबाज रहे।
ये भी पढ़ें: सिर्फ 50 लाख में यह खिलाड़ी दिल्ली में हुआ शामिल, मुंबई के करोड़पतियों पर पड़ा भारी, ठोक दी सबसे तेज फिफ्टी

Hindi News / Sports / Cricket News / DC vs MI: जैक फ्रेसर ने 300 से अधिक की स्ट्राइक रेट से कूट दिए रन, मुंबई के सामने 258 का लक्ष्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.