scriptLSG vs DC: लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, दिल्ली की टीम में 2 बदलाव | ipl 2024 lsg vs dc match 26th playing 11 lucknow super giants vs delhi | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs DC: लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, दिल्ली की टीम में 2 बदलाव

Indian Premier League 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Apr 12, 2024 / 07:14 pm

Vivek Kumar Singh

suwcryddadco.jpg
IPL 2024 , LSG vs DC Match 26th Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने सामने हैं। सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच से पहले लखनऊ जहां 4 में से 3 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर हैं तो दिल्ली की टीम 5 में से सिर्फ एक मैच जीत पाई है और आखिरी पायदान पर है।
इस मुकाबले में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल पर तो सबकी नजर होगी ही, साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर भी सबकी निगाहें होंगी। दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले मैच का रुख पलट सकते हैं। देखना ये होगा कि दिल्ली अपनी दूसरी जीत हासिल करती है या लखनऊ के जायंट्स अपना चौथा मुकाबला जीतने में सफल होंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक और यश ठाकुर।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद।

Home / Sports / Cricket News / LSG vs DC: लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, दिल्ली की टीम में 2 बदलाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो