scriptLSG vs DC: 100 के भीतर लखनऊ के उड़ गए 7 विकेट, फिर आयुष बदोनी का आया तूफान, टीम पहुंची 160 के पार | ipl 2024 lsg vs dc match 26th scorecard ayush badoni fifty helps luck | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs DC: 100 के भीतर लखनऊ के उड़ गए 7 विकेट, फिर आयुष बदोनी का आया तूफान, टीम पहुंची 160 के पार

IPL 2024, LSG vs DC Scorecard: इंडियन प्रीमियर लीग के 26वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को एक और शानदार खिलाड़ी मिला, जिसने टीम को मझधार से निकालकर 160 के पार पहुंचा दिया।

नई दिल्लीApr 12, 2024 / 09:41 pm

Vivek Kumar Singh

aapddbks.jpg
Indian Premier League 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां मेजबान टीम की हालत एक समय खराब लग रही थी लेकिन आयुष बदोनी ने ऐसा बवंडर मचाया कि टीम 167 रन तक पहुंचने में सफल रही। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए। दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट हासिल किए तो खलील अहमद ने दो विकेट चटकाए।
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने इकाना स्टेडियम की पिच को देखते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनकी उम्मीदों पर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज खरे नहीं उतरे। लखनऊ को पहला झटका खलील अहमद ने दिया और क्विंटन डीकॉक को 19 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई और लखनऊ की टीम ने 94 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए।
इसके बाद आयुष बदोनी और अरशद खान ने मिलकर 73 रनों की अटूट साझेदारी की और टीम को 167 के स्कोर तक पहुंचाया। बदोनी ने 35 गेंदों में 5 चौके और एक सिक्स की मदद से नाबाद 55 रन की पारी खेली तो अरशद खान ने 16 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए। दिल्ली की ओर से कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। खलील अहमद ने 4 ओवर में 41 रन लुटाकर 2 विकेट चटकाए तो ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार के एक एक सफलता मिली।

Home / Sports / Cricket News / LSG vs DC: 100 के भीतर लखनऊ के उड़ गए 7 विकेट, फिर आयुष बदोनी का आया तूफान, टीम पहुंची 160 के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो