scriptLSG vs MI: क्‍या इकाना में आज फिर बल्लेबाजों पर कहर बरपाएंगे गेंदबाज, पढ़ें पिच रिपोर्ट | ipl 2024 lsg vs mi 48th match ekana stadium pitch report in hindi | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs MI: क्‍या इकाना में आज फिर बल्लेबाजों पर कहर बरपाएंगे गेंदबाज, पढ़ें पिच रिपोर्ट

LSG vs MI Pitch Report: आईपीएल 2024 में आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा। एलएसजी और एमआई दोनों के लिए ही ये मुकाबला बेहद महत्‍वपूर्ण है। आइये इस मैच से पहले आपको बताते हैं इकाना स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट के बारे में।

नई दिल्लीApr 30, 2024 / 12:21 pm

lokesh verma

LSG vs MI Pitch Report: लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज 30 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 48वां मैच आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। इससे आधा घंटे पहले कप्‍तान केएल राहुल और रोहित शर्मा अपनी-अपनी प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। एलएसजी और एमआई दोनों के लिए ही ये मुकाबला बेहद महत्‍वपूर्ण है। आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में 5वें स्‍थान पर मौजूद लखनऊ जहां इस जीत के साथ टॉप-3 में जगह बना सकती है तो वहीं मुंबई की हार के बाद प्‍लेऑफ में पहुंचने के दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे। ऐसे में दर्शकों को आज रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइये इस महत्‍वपूर्ण मैच से पहले आपको बताते हैं इकाना स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट के बारे में।

इकाना स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट

इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां अक्‍सर गेंदबाजों को मदद मिलती रही है। खासतौर पर स्पिनर यहां ज्‍यादा घातक साबित होते हैं। यहां विकेट पर गेंद फंसकर धीमी आती है, जिस कारण बल्‍लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आईपीएल 2024 में अब तक यहां 5 मैच खेले गए हैं और इन सभी मैचों में कोई भी टीम 200 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्‍प चुन सकती है।

लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्‍क्‍वाड

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह चरक, मयंक यादव, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, प्रेरक मांकड़, नवीन-उल-हक, देवदत्त पडिक्कल, अरशद खान, शमर जोसेफ।

मुंबई इंडियंस फुल स्‍क्‍वाड

इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस, कुमार कार्तिकेय, श्रेयस गोपाल, हार्विक देसाई, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका।

Hindi News/ Sports / Cricket News / LSG vs MI: क्‍या इकाना में आज फिर बल्लेबाजों पर कहर बरपाएंगे गेंदबाज, पढ़ें पिच रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो