scriptटीम इंडिया को बड़ा झटका, पीठ में चोट के कारण जसप्रीत बुमराह हुए टेस्ट सीरीज से बाहर | Jasprit Bumrah out of Test series due to back injury | Patrika News
क्रिकेट

टीम इंडिया को बड़ा झटका, पीठ में चोट के कारण जसप्रीत बुमराह हुए टेस्ट सीरीज से बाहर

भारतीय टीम को तीन टेस्ट मैच की सीरीज दक्षिण अफ्रीका से खेलनी है। यह सीरीज दो अक्टूबर से शुरू हो रही है।

नई दिल्लीSep 24, 2019 / 05:20 pm

Mazkoor

jasprit bumrah

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो अक्टूबर से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह उमेश यादव लेंगे।

खराब व्यवहार के लिए आईसीसी ने दी विराट कोहली को चेतावनी, लगा मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना

बुमराह की पीठ में है स्ट्रेस फैक्चर

इसकी जानकारी एक आधाकारिक बयान जारी कर बीसीसीआई ने दी। उन्होंने बताया कि जसप्रीत बुमराह टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं। इस वजह से उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह उमेश यादव को दी गई है। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है कि जसप्रीत बुमराह की पीठ में हल्का स्ट्रेस फ्रेक्चर है। इस कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है। बयान के मुताबिक, इसका पता रूटीन रेडियोलॉजिकल जांच के दौरान पता चला है। अब बुमराह बेंगलूरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में बीसीसीआई के मेडिकल टीम की निगरानी में पुनर्वास से गुजरेंगे।

फिर विवादों में शेन वॉर्न, गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध और लगा दो लाख भी ज्यादा का जुर्माना

अब ऐसी है भारतीय टेस्ट टीम

मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, शुभमान गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, वृद्धिमान साहा (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव।

Home / Sports / Cricket News / टीम इंडिया को बड़ा झटका, पीठ में चोट के कारण जसप्रीत बुमराह हुए टेस्ट सीरीज से बाहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो