ये भी पढ़ें - Asia Cup Hockey 2022: सुपर 4 राउंड के अपने पहले मैच में भारत ने जापान को 2-1 से हरायाYou could NEVER guess the secret to KG's fitness! We challenge you. 😏
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 28, 2022
📹 | It is time to Shape Up With The Kings & we have one of the fittest 🦁s of them all, @KagisoRabada25! Tune in to the video to check if your guess is ✅ #PunjabKings #SaddaPunjab #IPL2022 @girlsassy18 pic.twitter.com/KUIarnsZnT
कुछ ऐसा रहा Kagiso rabada का आईपीएल 2022 -
कगिसो रबाडा के लिए आईपीएल 2022 काफी ज्यादा शानदार रहा। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनकी टीम पंजाब किंग्स प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। उन्होंने पंजाब के लिए 13 मैच खेलते हुए इस सीजन कुल 23 विकेट झटके। 33 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। इस सीजन रबाडा की औसत 17.65 और इकोनॉमी 8.45 की रही।
रबाडा ने साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल दिखाया है। साउथ अफ्रीका के लिए रबाडा ने 52 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने कुल 243 विकेट लिए। वही वनडे मुकाबलों की बात करें तो 85 वनडे खेलते हुए, उन्होंने 132 विकेट झटके हैं, वनडे में 16 रन देकर छह विकेट निकालना उनका करियर बेस्ट रहा। जबकि 40 टी-ट्वेंटी मैचों में रबाडा ने 49 विकेट अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें - IPL 2022: आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम हो जाएगी मालामाल, जानें ईनामी राशि और अवॉर्डस के बारें में