क्रिकेट

यहां मिलेगी Ind Vs WI मैच के टाइम टेबल की पूरी जानकारी, जानें कब कहां देख सकते हैं मैच

India Vs West Indies के बीच तीन मैचों के टी-20 सीरीज का पहला मैच शनिवार को अमरीका के फ्लोरिडा शहर में खेला जाएगा।

Aug 03, 2019 / 08:01 am

Mazkoor

फ्लोरिडा : भारत ( Indian cricket team ) और वेस्टइंडीज ( West Indies cricket team ) के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज तीन अगस्त से हो रहा है। पहला मैच अमरीका के फ्लोरिडा शहर के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम के टर्फ ग्राउंड पर खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है, लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले मैच का समय क्या है और इसे किन-किन टीवी चैनल्स पर देखा जा सकता है और इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां होगी।
आइए बताते हैं कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने पहले टी 20 मैच का लाइव प्रसारण कब, कहां होगा और इसे आप कैसे देख सकते हैं।

यहां है पूरी जानकारी

– भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाना वाला पहला टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला अमरीका के फ्लोरिडा शहर के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम के टर्फ ग्राउंड पर खेला जाएगा।

– यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा, जबकि फ्लोरिडा के समय के अनुसार यह मैच सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होगा।

– भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच का प्रसारण भारत में सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर देखा जा सकता है।

– इसकी ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लाइव पर भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से देख सकते हैं।

शास्त्री पर दिए कोहली के बयान का कपिल ने किया बचाव, कहा- विचारों का सम्मान करना चाहिए
भारत को पिछले दौरे पर मिली थी हार

इस दौरे पर भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के पास है। पिछले साल 2017 में भारत को वेस्टइंडीज की टीम ने टी-20 सीरीज में मात दी थी। इस बार टीम इंडिया यह सीरीज जीतकर पिछली हार का बदला जरूर लेना चाहेगी। उम्मीद है कि इन दोनों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक रहेगा।

आर्मी के ड्रेस में बल्ले पर ऑटोग्राफ देते महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर हुई वायरल

भारत की संभावित टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, खलील अहमद, दीपक चाहर, राहुल चाहर, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडेय, क्रुणाल पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर।

वेस्टइंडीज की टीम : कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), एंथोनी ब्राम्बले, जॉन कैम्पबेल, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरॉन हेटमेयर, इविन लुइस, सुनील नरेन, कीमो पॉल, खारी पियरे, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल और ओशाने थॉमस।

Hindi News / Sports / Cricket News / यहां मिलेगी Ind Vs WI मैच के टाइम टेबल की पूरी जानकारी, जानें कब कहां देख सकते हैं मैच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.