scriptINDvAUS: सीरीज में टीम इंडिया का दबदबा कायम, टूटने की कगार पर हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स | many records on the verge of being broken during the ind aus series | Patrika News
क्रिकेट

INDvAUS: सीरीज में टीम इंडिया का दबदबा कायम, टूटने की कगार पर हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स

विराट कोहली की अगुआई वाली टीम पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच को जीत कर पहली बार लगातार 10वीं जीत दर्ज करने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी

Sep 28, 2017 / 10:03 am

राहुल

records on the verge of being broken
नई दिल्ली। कप्तान विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच को जीत कर पहली बार लगातार 10वीं जीत दर्ज करने के इरादे से आज मैदान पर उतरेगी। टीम अब तक इस सीरीज के तीनों मैच जीत चुकी है। इससे पहले टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 5 मुकाबलों को जीता था। जिससे पहले दो और एकदिवसीय मैचों को भारतीय टीम जीती थी। बता दें भारतीय टीम अबतक 10 लगातार मैचों को जीतने वाली एलीट क्लब में शामिल नहीं हो पाई है। आज के मैच के बाद सीरीज का एक मैच और खेला जाना बाकी है. ऐसे में भारतीय खिलाडियों और टीम इंडिया की निगाहें सीरीज के दोनों मुकाबलों में बनने वाले कई रिकार्ड्स पर रहेंगीं।
कप्तान कोहली और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लगातार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि हार्दिक पंड्या के आल राउंडर के तौर पर बढ़ते स्तर से टीम को नया आयाम मिला है।

बल्लेबाजी हमेशा ही भारतीय टीम की मजबूती रही है, लेकिन टीम गेंद से भी प्रभावित करना जारी रखेगी। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमरा आस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को परेशान कर रहे हैं और डेथ ओवरों में उन्होंने अन्य खिलाड़ियों को भी मुश्किल में डाला।
इस सीरीज में कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं, जो इस सीरीज में टूटने की कगार कर हैं-

एक और क्लीन स्वीप:
इस सीरीज से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो द्विपक्षीय सीरीज जीती थीं। लेकिन विराट कोहली तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है। उम्मीद यह भी है कि श्रीलंका की तरह भारत ऑस्ट्रेलिया का भी क्लीन स्वीप कर देगा।
records on the verge of being broken
बुमराह के 50 वनडे शिकार:
बुमराह 50 वनडे विकेट लेने से सिर्फ 6 कदम दूर हैं। डेथ ओवर्स में बेहद शानदार गेंदबाज माने जाने वाले बुमराह 2017 में 26.59 की औसत से 27 विकेट ले चुके हैं।
records on the verge of being broken
एमएस धोनी के 10 हजार रन:
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2017 में अब तक खेले गये वनडे मैच में 79.375 की औसत से 635 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। अगर माही सीरिज के बचे 2 मैच में 255 रन बना लेते हैं तब वो 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हो जाएंगे।
records on the verge of being broken
रोहित शर्मा के 6 हजार वनडे रन:
रोहित शर्मा 6 हजार वनडे बनाने से सिर्फ 159 रन दूर हैं। सीरीज के बचे 2 मुकाबलों में अगर वो अपनी फॉर्म के अनुरूप प्रदर्शन कर पाते हैं तो उनका यह रिकॉर्ड ज्यादा दूर नहीं होगा।
records on the verge of being broken
कप्तान के तौर पर 2 हजार रन बनाने के करीब विराट कोहली:
बतौर कप्तान 2000 रन बनाने से वह सिर्फ 13 रन दूर हैं। ऐसा करते ही वह यह मुकाम सबसे तेजी से छूने वाले कप्तान बन जाएंगे।
वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो एशेज से पहले कंगारू टीम निश्चित रूप से भारत के खिलाफ इन अंतिम दो मुकाबलों में लय हासिल करना चाहेगी। हालांकि यह इस समय काफी मुश्किल लगता है लेकिन फिर भी वे जानते हैं कि एशेज से पहले फार्म में वापसी करना काफी जरूरी है।
आस्ट्रेलिया को अपनी सरजमीं से बाहर लगातार 11 वनडे में हार मिली है जिसमें दो मुकाबले बारिश की भेंट भी चढ़ गये और इसमें आठ में उसे दक्षिण अफ्रीका और भारत से हार मिली है।

Home / Sports / Cricket News / INDvAUS: सीरीज में टीम इंडिया का दबदबा कायम, टूटने की कगार पर हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो