Miami Open : विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्काराज और बियांका एंड्रीस्कू तीसरे दौर में
नई दिल्लीPublished: Mar 25, 2023 02:09:55 pm
Miami Open 2023 : विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्काराज और कनाडा की स्टार महिला टेनिस प्लेयर बियांका एंड्रीस्कू ने दूसरे दौर के अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए मियामी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। अल्काराज ने फाकुण्डो बगनीस को तो एंड्रीस्कू ने ग्रीक की मारिया सक्कारी को हराया है।


Miami Open : विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्काराज और बियांका एंड्रीस्कू तीसरे दौर में।
Miami Open 2023 : विश्व के नंबर-1 खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्काराज और कनाडा की स्टार महिला टेनिस प्लेयर बियांका एंड्रीस्कू अपने-अपने मुकाबले जीतकर मियामी ओपन के तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। वहीं, इटली के जानिक सिनर और अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने भी अपने-अपने मुकाबले जीत लिए है। अल्काराज ने फाकुण्डो बगनीस को महज 65 मिनट में 6-0, 6-2 से हराया तो एंड्रीस्कू ने ग्रीक की मारिया सक्कारी को 5-7, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी है। कार्लोस अल्काराज अगर मियामी ओपन का खिताब जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो वह नोवाक जोकोविच को रैंकिंग में नंबर एक बनने से रोक सकते हैं।