क्रिकेट

Mitchell Starc ने वीडियो फुटेज सौंपकर किया 12 करोड़ रुपए का दावा, 2018 में नहीं खेल पाए थे KKR से

Mitchell Starc IPL 2018 में शाहरुख खान की मालिकाना वाली टीम KKR से खेलने वाले थे, लेकिन चोटिल होने के कारण वह नहीं खेल पाए थे।

नई दिल्लीJun 21, 2020 / 09:28 pm

Mazkoor

Mitchell Starc claims on insurance company

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपना वीडियो फुटेज जारी कर अपने चोटिल होने का सबूत दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पिछले दो साल से नीलामी से बाहर रहने वाले स्टार्क को 2018 में आईपीएल की फ्रेंचाइटी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की तरफ से खेलना था, लेकिन चोटिल हो जाने के कारण वह उस साल केकेआर की ओर से एक भी मैच नहीं खेल सके थे। इस कारण उन्होंने बीमा कंपनी से 12 करोड़ रुपए का क्लेम किया था, लेकिन बीमा कंपनी ने उनके क्लेम को सही नहीं माना। अब स्टार्क ने उन्हें वीडियो सौंप कर अपने चोटिल होने का सबूत दिया है। यह वीडियो 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच का है। यह वीडियो उन्होंने इसलिए बीमा कंपनी को सौंपा है, ताकि यह साबित हो सके कि उन्हें खेलने के दौरान चोट लगी। इस कारण केकेआर की ओर से 2018 में आइपीएल नहीं खेल पाए थे। स्टार्क के दावे के मुताबिक वह 15 लाख 30 हजार डॉलर ( करीब 11.7 करो़ड़ रुपए) की बीमा राशि के हकदार हैं।

मैदान में वापसी को लेकर डरे हुए हैं Umesh Yadav, बोले- लॉकडाउन के बाद वापसी होगी मुश्किल

पिछले साल अप्रैल में दर्ज कराया था मामला

स्टार्क को जब बीमा कंपनी से क्लेम की राशि नहीं मिली, तब उन्होंने पिछले साल अप्रैल में मामला दर्ज करवाया था। बीमाकर्ता की ओर से कहा गया है कि स्टार्क को पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान चोट नहीं लगी थी। दीवानी मामले की सुनवाई 12 अगस्त से शुरू होगी। स्टार्क ने यह मुकदमा तब दायर किया है, जब दोनों पक्षों के बीच पिछले महीने मध्यस्थता की कोशिशें नाकाम हो गई। स्टार्क के मैनेजर एंड्रयू फ्रेजर ने एक स्पोर्ट्स चैनल को भी यह वीडियो फुटेज मुहैया कराया है।

Waqar Younis का बड़ा बयान, World Cup 2019 में भारतीय शीर्षक्रम को कम आंकने की मिली सजा

2018 में स्टार्क को केकेआर की ओर से खेलना था

बता दें कि आईपीएल 2018 में बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज को केकेआर ने नीलामी में खरीदा था और उन्हें इस टीम को अपनी सेवाएं देनी थी। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने के कुछ दिन पहले उन्होंने चोट का हवाला देकर अपना नाम आईपीएल से वापस ले लिया था। स्टार्क की कानूनी टीम का कहना है कि बीमा कंपनी के पास मामले की समीक्षा करने और फुटेज की मांग करने के लिए 13 महीने का समय था। वहीं स्टार्क को यह साबित करना है कि उन्हें ज्ञात स्थान और समय पर एकमात्र और अचानक चोट लगी। बता दें कि बीमा कंपनी का कहना है कि स्टार्क सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच भी खेले थे। दोनों पक्षों ने अपना पक्ष रखते हुए मेडिकल रिपोर्ट सौंपी हैं।

Home / Sports / Cricket News / Mitchell Starc ने वीडियो फुटेज सौंपकर किया 12 करोड़ रुपए का दावा, 2018 में नहीं खेल पाए थे KKR से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.