क्रिकेट

पाकिस्तान के यासिर शाह ने फिर फेंकी करिश्माई गेंद, शेन वॉर्न की ‘बॉल ऑफ सेंचुरी’ की दिलाई याद, देखें video

PAK vs SL: पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह ने 32 साल बाद शेन वार्न की तरह फेंकी ‘बॉल ऑफ सेंचुरी’। यासिर ने गेंद कुसल मेंडिस के लेग स्टम्प के बाहर फेंकी। लेकिन गेंद उन्हें छकाते हुए उनके ऑफ स्टंप की गिल्लियां उड़ते हुए निकल गई। वार्न ने 1990 में एशेज सीरीज के दौरान माइक गेटिंग को ‘बॉल ऑफ सेंचुरी’ फेंकी आउट किया था।

Jul 19, 2022 / 10:38 am

Siddharth Rai

पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह ने 32 साल बाद शेन वार्न की तरह फेंकी ‘बॉल ऑफ सेंचुरी’।

Pakistan vs Srilanka Yasir Shah ball: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच गॉल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने एक ऐसी गेंद डाली जिसे देख ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न की याद आ गई। वार्न ने 1990 में एशेज सीरीज के दौरान माइक गेटिंग को ‘बॉल ऑफ सेंचुरी’ फेंकी आउट किया था।

श्रीलंका की दूसरी पारी का 56 वां ओवर शाह फेंकने आए। कुसल मेंडिस 76 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी यासिर ने लेग स्टम्प के बाहर गेंद डाली और गेंद टर्न होकर ऑफ-स्टंप पर जा टकराई। यह देख बल्लेबाज कुसल मेंडिस और पास खड़े सभी फील्डर हैरान रेह गए।

यह भी पढ़ें

पिछले एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे ये चार खिलाड़ी, लेकिन अब टीम के करीब भी नहीं

यासिर शाह की इस गेंद का वीडियो सोशाल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। याशिर शाह ने पाकिस्तान की टेस्ट टीम में काफी समय बाद वापसी की है। उन्होंने पिछले साल अगस्त में पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच खेला था।

https://twitter.com/taimoorze/status/1548944044751036417?ref_src=twsrc%5Etfw

यासिर वार्न के पसंदीद खिलाड़ियों में से एक हैं। 2016 में जब पाकिस्तान ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में धूल चटाई थी। तब यासिर ने 5 विकेट झटके थे। उस मैच के बाद वार्न ऑस्ट्रेलिया से सीधा उनसे मिलने पहुंच गए थे। 32 साल पहले शेन वार्न ने बॉल ऑफ सेंचुरी’ डाली थी। सोमवार को यासिर ने ऐसा कर उनकी एक बार फिर याद दिला दी।

यह भी पढ़ें

वेस्टइंडीज क्रिकेटर दिनेश रामदीन ने किया क्रिकेट से संन्यास का ऐलान



 

https://youtu.be/JwVR28XbZx8

इस मैच में एक बार फिर श्रीलंका के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम की स्थिति मजबूत कर दी है। चांदीमल 86 रन बनाकर खेल रहे हैं। श्रीलंका ने पाकिस्तान पर 333 रनों की बढ़त बना ली है। चांदीमल इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक लगाया था। वहीं इस मैच की पहली पारी में भी 76 रन बनाए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तान के यासिर शाह ने फिर फेंकी करिश्माई गेंद, शेन वॉर्न की ‘बॉल ऑफ सेंचुरी’ की दिलाई याद, देखें video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.