क्रिकेट

द्रविड़ के जूते देखकर हैरान रह गए थे पोंटिंग, बोले-‘उस वाकया को आजतक नहीं भूल पाया हूं’

रिकी पोंटिंग ( ricky ponting)ने खुलासा कि 2005 में वर्ल्ड कप सीरीज के प्रैक्टिस सेशन मैं द्रविड़ (Rahul Darvid) के जूते देखकर हैरान रहा गया।

नई दिल्लीJun 19, 2021 / 08:41 pm

भूप सिंह

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। हाल ही उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि वर्ष 2005 में वर्ल्ड कप सीरीज के प्रैक्टिस सेशन मैं द्रविड़ के जूते देखकर हैरान रहा गया था। उस वाकया को आज भी मैं जब याद करता हूं तो अपनी हंसी नहीं रोक पाता हूं।

यह भी पढ़ें

WTC Final: मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा ने अपने नाम किया एक नया रिकॉर्ड

द्रविड़ ने पहने थे फुटबॉल के जूते
पोंटिंग के अपने एक इंटरव्यू में बताया कि द्रविड़ प्रैक्टिस सेशन में फुटबॉल के जूते पहनकर आए थे। मैं उन्हें देखकर दंग रह गया था। उन्होंने कहा, ‘जब हम साल 2005 में आईसीसी सुपर सीरीज के दौरान प्रैक्टिस कर रहे थे तो मैदान गीला था। मैंने खिलाड़ियों को सलाह दी थी कि वो फुटबॉल के जूते पहनकर फील्डिंग का अभ्यास करें ताकि पैर मैदान पर ना तो फिसले और ना ही धंसे। हमारी इस ट्रेनिंग को विपक्षी खिलाड़ियों ने भी देखा।’

द्रविड़ बार—बार फिसल रहे थे
रिकी पोंटिंग ने बताया कि मैं ये कभी नहीं भूल सकता कि मैच से पहले हम नेट्स पर अभ्यास के लिए गए तो द्रविड़ फुटबॉल के जूते पहनकर आए थे। द्रविड पिच पर बार—बार फिसल रहे थे। क्रिकेट की ठोस पिच पर फुटबॉल के जूते पहनकर अभ्यास करना कितना मुश्किल है, इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं।’

यह भी पढ़ें— इंग्लैंड पहुंचने के बाद महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को नहीं आ रही नींद, वजह भी बताई

https://twitter.com/RickyPonting?ref_src=twsrc%5Etfw

बुरी तरह फ्लॉप रहे थे द्रविड़
रिकी पोंटिंग ने द्रविड़ को बताया कि फुटबॉल के जूते उन्होंने सिर्फ फील्डिंग के लिए इस्तेमाल किए थे। द्रविड़ से जुड़ा वो वाकया आजतक मैं नहीं भूल पाया हूं। इस दौरान आईसीसी सुपर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड इलेवन का सूपड़ा साफ कर दिया था। इस दौरे पर एकमात्र टेस्ट और 3 वनडे मैच को जीता था। राहुल द्रविड़ इस सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। वो 3 वनडे में सिर्फ 46 रन बना सके थे और एकमात्र टेस्ट की दोनों पारियों में 23 ही रन बना सके थे।

Home / Sports / Cricket News / द्रविड़ के जूते देखकर हैरान रह गए थे पोंटिंग, बोले-‘उस वाकया को आजतक नहीं भूल पाया हूं’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.