रवि शास्त्री ने कहा, 'एम एस धोनी अद्भुत थे। ऐसा बंदा मैंने कभी नहीं देखा चाहे 0 बनाओ या 100 बनाओ या वर्ल्ड कप उठाओ या पहले राउंड में हारो कुछ फर्क नहीं। मैं आपसे वादा करता हूं मैं आपके सामने बैठा हूं मैंन ढेर सारे क्रिकेटर्स को देखा लेकिन धोनी जैसा बंदा मैंने कभी नहीं देखा।'
यह भी पढ़ें
शिखर धवन को खरीद सकती हैं ये 3 टीमें
रवि शास्त्री ने आगे कहा, 'सचिन तेंदुलकर का टेंप्रामेंट भी शानदार था लेकिन वो भी कभी-कभी गुस्सा हो जाते थे। लेकिन, धोनी तो कभी नहीं कुछ फर्क ही नहीं। धोनी को अगर फोन ना पकड़ना पड़े तो वो कभी फोन भी ना पकड़ें वो ऐसे इंसान हैं। मैं ईमानदारी से कह रहा हूं मेरे पास आज तक धोनी का नंबर नहीं है और ना ही मैंने कभी उनसे मांगा क्योंकि पता है कि उनके पास है ही नहीं फोन।'बता दें कि धोनी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 टी-20 विश्वकप 2011 वनडे विश्वकप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। धोनी इतिहास के पहले कप्तान हैं जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हुई है।
यह भी पढ़ें