चैन्नई सुपर किंग्स: शिखर धवन को धोनी की टीम CSK खरीद सकती है इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि धोनी हमेशा से ही अनुभव को तरजीह देते आए हैं। CSK ऑक्शन के दौरान हमेशा ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के बारे में सोचती है जिनके पास काफी अनुभव हो। यही वजह है उन्होंने रॉबिन उथप्पा और चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया था।

दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले 2 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भले ही उन्हें रिटेन ना किया हो लेकिन, इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि आईपीएल मेगाऑक्शन के दौरान वो उन्हें भारी-भरकम कीमत देकर अपने स्कवॉड में शामिल कर सकते हैं।

अहमदाबाद टीम: हार्दिक पांड्या और शिखर धवन के बीच काफी अच्छे रिश्ते रहे हैं। हार्दिक पांड्या को कई मौकों पर शिखर धवन की जमकर तारीफ करते हुए सुना गया है। ऐसे में अब जब हार्दिक आईपीएल की नई टीम अहमदाबाद के कप्तान हैं तो वो शिखर धवन को जरूर अपने टीम में शामिल करना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें