scriptRR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, इस विस्फोटक बल्लेबाज की वापसी हुई | RR vs RCB, Eliminator, IPL 2024: Sanju samson won the toss chose to bowl | Patrika News
क्रिकेट

RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, इस विस्फोटक बल्लेबाज की वापसी हुई

RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान की टीम में शिमरोन हेटमायर की वापसी हुई है। वे इंपेक्ट सब के रूप में खेलते हुए दिखाई देंगे। आरसीबी ने कोई बदलाव नहीं किया है।

नई दिल्लीMay 22, 2024 / 07:10 pm

Siddharth Rai

Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru, Eliminator, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें संस्करण का एलिमिनेटर मुक़ाबला 2008 की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच एक लिए अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर की वापसी हुई है। वे इंपेक्ट सब के रूप में खेलते हुए दिखाई देंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वे सेम विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरे हैं।

बता दें आईपीएल 2024 के पहले क्वालीफायर मुकबाले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आठ विकेट से हरा फ़ाइनल में जगह बना ली है। आज इस एलिमिनेटर मुक़ाबले में जो टीम हारेगी वह लीग से बाहर हो जाएगी। वहीं जो टीम मैच जीतेगी वह दूसरे क्वालीफायर में हैदराबाद से भिड़ेगी और उस मुक़ाबले को जीतने वाली टीम 26 मई को ख़िताबी मुक़ाबले में कोलकाता का सामना करेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
राजस्थान रॉयल्स:
संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट सब: शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, डोनोवन फरेरा, नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, यश दयाल, लोकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज
इम्पैक्ट सब: स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा

Hindi News/ Sports / Cricket News / RR vs RCB: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, इस विस्फोटक बल्लेबाज की वापसी हुई

ट्रेंडिंग वीडियो