
PAK vs BAN 2nd Test Highlights: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के बीच बांग्ला टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के अनुभवी स्टार खिलाड़ी मुश्फीकुर रहीम चोटिल हो गए हैं। उन्हें दूसरे दिन फिल्डिंग के दौरान चोट लगी, जिसके बाद वह मैदान पर नहीं आए। अब वह आगे इस मैच में खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बांग्लादेश की टीम ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी, जिसमें रहीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने पहली पारी में 191 रन बनाते हुए पाकिस्तानी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था।
ज्ञात हो कि पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश से धुल गया था। दूसरे दिन मैच शुरू हुआ तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की। इसी दौरान फील्डिंग करते समय मुश्फीकुर रहीम चौका रोकने के प्रयास में अपना कंधा चोटिल करा बैठे। डाइव मारते समय वह जमीन पर गिरे तो कंधा भी जोर से जमीन पर लगा। इसके बाद रहीम को काफी दर्द में देखा गया। फिर वह फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद वह फिर मैदान लौटकर नहीं आए।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। कप्तान शान मसूद और सइम अयूब ने अर्धशतक लगाए। उन्होंने 69 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 57 रन बनाए तो अयूब ने 110 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की सहायता से 58 रनों की पारी खेली। बाबर आजम 31 रन ही बना सके। वहीं पाकिस्तान की टीम 274 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 10 रन बना लिए हैं।
Published on:
01 Sept 2024 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
