क्रिकेट

संजय बांगड़ ने खोया आपा, झगड़ पड़े चयनकर्ता से, बीसीसीआई कर सकती है कार्रवाई

West Indies Tour पर भारत ने विंडीज को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सूपड़ा साफ कर दिया है, लेकिन टीम के भीतर से निकल कर आ रही खबरें अच्छी नहीं हैं।

नई दिल्लीSep 04, 2019 / 04:05 pm

Mazkoor

नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) से कुछ ऐसी बातें निकल कर बाहर आ रही है, जो भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी नहीं है। पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच मतभेद की खबरें आई। इसके बाद टीम मैनेजर सुनील सुब्रह्मण्यम के बारे में खबर आई कि उन्होंने विंडीज में भारतीय उच्चायुक्तों के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार नहीं किया। हालांकि उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली थी। अब खबर आ रही है कि विंडीज दौरे तक टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच रहे संजय बांगड़ एक चयनकर्ता से झगड़ पड़े हैं। ऐसी खबरें हैं कि बतौर बल्लेबाजी कोच अपने अंतिम वेस्टइंडीज दौरे पर संजय बांगड़ राष्ट्रीय चयनकर्ता देबांग गांधी पर बुरी तरह बरस पड़े।

संजय बांगड़ को हटा दिया गया है बल्लेबाजी कोच से

विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद नई कोचिंग टीम में संजय बांगड़ को छोड़कर सभी पुराने सदस्यों को बरकरार रखा गया है। उनकी जगह नया बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ को बनाया गया है। बताया जाता है कि सिर्फ उन पर गाज गिरने से बांगड़ चयनकर्ताओं से नाराज चल रहे हैं। इस वजह से वह अपना आपा खो बैठे। इस मुद्दे पर बीसीसीआई का कहना है कि उन्हें इसकी आधिकारिक शिकायत नहीं मिली है। अगर मुख्य कोच रवि शास्‍त्री या टीम मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम अपनी रिपोर्ट में इसका जिक्र करते हैं तो संजय बांगड़ से इस संबंध में पूछताछ की जाएगी और प्रशासकों की समिति के सामने इस मसले को उठाया जाएगा और उन पर कठोर कार्रवाई भी की जाएगी। लेकिन अगर टीम मैनेजर और मुख्य कोच अपनी रिपोर्ट में इसका जिक्र नहीं करते तो इस मामले को उठाने का कोई मतलब नहीं है।

युवराज सिंह फिर मैदान पर उतरने को तैयार, अब वह सीपीएल और बीबीएल में आ सकते हैं खेलते नजर

चयनकर्ता देवांग गांधी के कमरे में घुस गए थे बांगड़

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संजय बांगड़ देवांग गांधी के होटल के कमरे में घुस गए थे और उन्होंने उनके साथ तल्‍ख लहजे में बात की और धमकी दी। बांगड़ ने कहा कि पूरी टीम उनके साथ है, इसलिए बीसीसीआई का बल्लेबाजी कोच से उन्हें हटाने का फैसला उल्टा भी पड़ सकता है। उन्होंने देवांग गांधी से यह भी कहा कि अगर चयनकर्ता उन्हें बल्लेबाजी कोच के तौर पर उनकी भूमिका नहीं देखते तो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ही उन्हें कोई भूमिका दे दें।

जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी एक्शन पर उठे सवाल, सुनील गावस्कर भड़के

बीसीसीआई कर सकता है कार्रवाई

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि पद से हटाए जाने के बाद निराश होना गलत नहीं है, लेकिन किसी को भी इस बात की गारंटी मानकर नहीं चलना चाहिए कि उसे हटाया नहीं जाएगा। मुख्य कोच रवि शास्‍त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर का प्रदर्शन अच्छा लगा, इसलिए उन्हें बरकरार रखा गया। संजय बांगड़ को इस बारे में देवांग गांधी से सवाल करने का कोई हक नहीं है। इस बीच हाल में यह भी देखने को मिला है कि टीम में चयन नहीं होने पर खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ आदि सोशल मीडिया पर भड़ास निकाल रहे हैं। बीसीसीआई में इस पर भी चर्चा चल रही है कि ऐसे लोगों पर क्या कार्रवाई की जानी चाहिए।

Home / Sports / Cricket News / संजय बांगड़ ने खोया आपा, झगड़ पड़े चयनकर्ता से, बीसीसीआई कर सकती है कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.