scriptShikhar Dhawan वर्ल्ड कप से बाहर, Rishabh Pant टीम में शामिल | Shikhar Dhawan out of WC, Rishabh Pant will take their place | Patrika News
क्रिकेट

Shikhar Dhawan वर्ल्ड कप से बाहर, Rishabh Pant टीम में शामिल

Shikhar Dhawan चोट के कारण World Cup से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी के दौरान लगी थी अंगूठे में चोट

नई दिल्लीJun 20, 2019 / 09:18 am

Manoj Sharma Sports

Shikhar Dhawan

लंदन। आईसीसी क्रिेकेट वर्ल्ड कप 2019 ( ICC Cricket World Cup 2019 ) की सबसे बड़ी दावेदारी मानी जा रही भारतीय क्रिकेट टीम ( Indian cricket team ) के लिए बुरी ख़बर है। टीम इंडिया ( Team India ) के भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ( Shikhar Dhawan ) विश्व कप से बाहर हो गए हैं।

आपको बता दें कि धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 जून को खेले गए मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी। चोट के कारण ही धवन बाद के मैचों में टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे। पहले बताया जा रहा था कि धवन की चोट दो-तीन दिन में ठीक हो जाएगी।

ऋषभ पंत लेंगे धवन की जगहः

शिखर धवन के वर्ल्ड कप टीम से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) के लिए बड़ा मौका हाथ लगा है। अब संभावना है कि पंत को अंतिम एकादश में भी खेलने का मौका मिल जाए, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप में अपना अगला मुकाबला अफगानिस्तान क्रिकेट टीम जैसी कमजोर विरोधी के खिलाफ खेलना है। आपको बता देें कि ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप के लिए चुने गए पांच स्टैंड बाई खिलाड़ियों में शामिल किया गया था।

क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रकार हैः

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा।

ICC Cricket World Cup 2019 में Indian cricket team के match schedule

पांचवां मैच- भारत बनाम अफगानिस्तान, साउथेम्प्टन – 22 जून

छठवां मैच- भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओल्ड ट्रैफर्ड – 27 जून

सातवां मैच- भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन – 30 जून

आठवां मैच- भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन – 2 जुलाई

नौवां मैच- भारत बनाम श्रीलंका, लीड्स – 6 जुलाई

Home / Sports / Cricket News / Shikhar Dhawan वर्ल्ड कप से बाहर, Rishabh Pant टीम में शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो