क्रिकेट

WI vs SA 5th T20I: अंपायर से हुई बड़ी चूक, डेल स्टेन और डिविलियर्स का आया ऐसा रिएक्शन

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में अंपायर से हुई बड़ी चूक। डेन स्टेन और एबी डिविलियर्स ने भी सोशल मीडिया पर जताया अफसोस।

Jul 04, 2021 / 05:34 pm

भूप सिंह

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला गया। इस मैच को 25 रनों से जीतकर दक्षिण अफ्रीका यह टी20 सीरीज 3-2 से अपने नाम करने में सफल रही। भले ही यह मैच दक्षिण अफ्रीका जीतने में सफल रही हो, लेकिन मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गजों को गुस्सा दिला दिया।

यह खबर भी पढ़ें:-बाबर आजम तोड़ सकते हैं विराट कोहली का 8 साल पुराना रेकॉर्ड

अंपायर से हुई बड़ी चूक
दक्षिण अफ्रीका की पारी की आखिरी गेंद यान मुलडर ने खेली और वह इस गेंद पर शॉट लगाने के कोशिश में थे। लेकिन गेंदबाज ओबेद मैककॉय ने पारी की आखिरी गेंद बल्लेबाज के लगे स्टंप से बाहर स्लो बाउंसर फेंकी, जिसे बल्लेबाज मारने से चुक गया। लेकिन गेंद लेग स्टंप से बाहर थी। जिसके बाद बल्लेबाज को विश्वास था कि अंपायर इस गेंद को वाइड गेंद करार देंगे। लेकिन अंपायर ने बड़ी चूक करते हुए इस गेंद को सही करार दिया। इसके बाद बल्लेबाज मुलडर काफी हैरान रहकर अंपायर की तरफ देखते रह गए। अंपायर की इस हरकत पर साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स और डेल स्टेन का भी रिएक्शन आया। उन्होंने ट्विटर पर अपने गुस्से का इजहार किया।

डिविलियर्स ने लिखा, ‘चौंकाने वाला’
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने अंपायर की गलती पर रिएक्ट करते हुए ट्विटर पर लिखा,’कैसे यह गेंद पृथ्वी वाइड नहीं हो सकती हैं।’ स्टेन के बाद डिविलियर्स ने भी इसपर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा,’चौंकाने वाला।’ सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल (Video Viral) हो रहा है।

यह खबर भी पढ़ें:-IND VS ENG: स्मृति मंधाना ने पकड़ा शानदार कैच, वीडियो हुआ वायरल

https://twitter.com/ribas30704098/status/1411549558652375041?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/DaleSteyn62/status/1411410851584692238?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/DaleSteyn62/status/1411410851584692238?ref_src=twsrc%5Etfw

मार्कराम ने जीता ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब
दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस मुकाबले में एडेन मार्कराम और क्विंटन डिकॉक के बीच दूसरे विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की जिसने मैच का पासा पलट कर रख दिया। ‘मैन ऑफ द मैच’ मार्कराम ने 70 रनों की पारी खेली जो उनके कॅरियर का सवोच्च स्कोर है। डिकॉक ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और 42 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। तबरेज शम्सी को इस सीरीज में ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ के खिताब से नवाजा गया।

Home / Sports / Cricket News / WI vs SA 5th T20I: अंपायर से हुई बड़ी चूक, डेल स्टेन और डिविलियर्स का आया ऐसा रिएक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.