scriptRSWS 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 14 रनों से हराया | Srilanka legends vs West indies legends semifinal 2 Road Safety World Series T20 2022 srilanka legends won by 14 runs | Patrika News
क्रिकेट

RSWS 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 14 रनों से हराया

RSWS 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच रायपुर में खेला गया। इस मैच में श्रीलंका ने 14 रनों से जीत दर्ज की है

नई दिल्लीSep 30, 2022 / 11:47 pm

Mohit Kumar

Sri Lanka Legends vs West Indies Legends

Sri Lanka Legends vs West Indies Legends

Road Safety World Series T20 2022: रोड रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में आज दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला श्रीलंका लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स के बीच खेला गया। इस मैच श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 रनों से जीत दर्ज की है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना पाई। इस जीत के बाद श्रीलंका ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के फाइनल में पहुंच गई है। अब उसका फाइनल मुकाबला 1 अक्टूबर को इंडिया लीजेंड्स से होगा
पारी का हाल:

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत सनत जयसूर्या और महेला उदावत ने की, दोनों ने पहले विकेट के लिए 26 रन जोड़े, जयसूर्या ने 26 और उदावत ने 15 रन बनाए। इसके अलावा दिलशान 7 और उपुल थरंगा 3 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए, तो वहीं ईशान जयरत्ने ने 31 रन बनाए, इसके अलावा जीवन मेंडिस ने 25 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका ने 20 ओवर बाद 173 रनों का लक्ष्य, वेस्टइंडीज के सामने रखा। मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से देवेंद्र बिशु और के संतोंकी को दो-दो विकेट मिले, जबकि डेरेन पॉवेल, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन और ड्वेन स्मिथ को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें

T20i में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले दूसरे कप्तान बने रोहित शर्मा

श्रीलंका से मिले 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज का पहला विकेट 20 रनों पर गिरा जब ब्रायन लारा नुवान कुलासेकरा की गेंद पर 17 रन बनाकर बोल्ड आउट हो गए। इसके अलावा ओपनर ड्वेन स्मिथ ने (23), किर्क एडवर्ड (0), विलियम्स पर्किन्स (2) और दंजा हयात ने (17) रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से नरसिंह ने बनाए 63 रन बना, टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं रहे और टीम सिर्फ 158 रन ही बना ही पाई।

यह भी पढ़ें

बुमराह अभी भी टी 20 विश्व कप से बाहर नहीं हुए हैं

https://twitter.com/India__Legends?ref_src=twsrc%5Etfw

Home / Sports / Cricket News / RSWS 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 14 रनों से हराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो