India vs Australia: भारत के लिए T20i में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले दूसरे कप्तान बने रोहित शर्मा, कोहली को छोड़ा पीछे
नई दिल्लीPublished: Sep 26, 2022 09:39:03 pm
India vs Australia: हाल में ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। ये सीरीज जीतकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। वह अब टीम इंडिया के लिए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं।


Rohit Sharma and Virat Kohli
India vs Australia: बीते रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने रोमांचक तरीके से 6 विकेट से जीत दर्ज कर ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को हराया बल्कि सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। इस सीरीज में शानदार गेंदबाजी के लिए अक्षर पटेल को मैन ऑफ द सीरीज जबकि सूर्यकुमार यादव को तीसरे मुकाबले में 68 रनों की शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया खिलाफ सीरीज जीतकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इतिहास रच दिया है। वह अब भारत के लिए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं