script4 ओवर में 96 रन: मोहम्मद शहजाद ने खेली रिकॉर्ड पारी, 16 गेंदों में ठोके नाबाद 74 रन | T10 League 2018: Mohammed Shahzad breaks records in Sindhis v Rajputs | Patrika News
क्रिकेट

4 ओवर में 96 रन: मोहम्मद शहजाद ने खेली रिकॉर्ड पारी, 16 गेंदों में ठोके नाबाद 74 रन

मोहम्मद शहजाद और ब्रेंडन मैकुलम ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टारगेट का पीछा मात्र 24 गेंदों में ही कर लिया।

Nov 22, 2018 / 12:49 pm

Akashdeep Singh

mohammad shahzad

4 ओवर में 96 रन: मोहम्मद शहजाद ने खेली रिकॉर्ड पारी, 16 गेंदों में ठोके नाबाद 74 रन

नई दिल्ली। अफगानिस्तान के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने दुबई में चल रही T10 लीग में बुधवार को 16 गेंदों में नाबाद 74 रनों की तूफानी पारी खेल राजपूत्स को सिंधीस के खिलाफ 10 विकेटों की जीत दिलाई। T10 लीग के पहले मैच में सिंधीस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 6 विकेट के नुक्सान पर 94 रन बनाए। इन रनों को राजपूत्स की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 4 ओवरों में सफलतापूर्वक चेस कर लिया। राजपूत्स ने मैच को ख़त्म करने में मात्र 17 मिनट का समय लिया।


शहजाद ने बनाए ये रिकॉर्ड-
शहजाद द्वारा 16 गेंदों में बनाए गए 74 रन T10 क्रिकेट में सर्वाधिक रनों की पारी है। उन्होंने अपना अर्धशतक मात्र 12 गेंदों में पूरा किया जोकि T10 में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है। उन्होंने इस पारी में 8 छक्के लगाए, यह T10 में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है। उन्होंने इस पारी के दौरान एक भी डॉट गेंद नहीं खेली। इस रिकॉर्ड पारी की मदद से राजपूत्स ने 95 रन का टारगेट मात्र 4 ओवरों में चेस कर लिया।


मैच का पूरा हाल-
इससे पहले सिंधीस ने बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शेन वाटसन की मदद से 6 विकेट के नुक्सान पर 10 ओवरों में 94 रन बनाए थे। वाटसन ने 20 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 42 रनों की पारी खेली थी। राजपूत्स के लिए मुनाफ पटेल ने 2 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट झटके और कार्लोस ब्रैथवेट के नाम 2 विकेट रहे थे। सिंधीस की तरफ से शहजाद के अलावा कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने 8 गेंदों में 2 छक्कों और 1 चौके की मदद से नाबाद 21 रनों की पारी खेली थी।

Home / Sports / Cricket News / 4 ओवर में 96 रन: मोहम्मद शहजाद ने खेली रिकॉर्ड पारी, 16 गेंदों में ठोके नाबाद 74 रन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो