क्रिकेट

आज से शुरू हो रहा है T10 League, नजर आएंगे कई अंतरराष्ट्रीय सितारे, जाने पूरा Schedule

VPL पहला ऐसा क्रिकेट टूर्नामेंट भी बनने जा रहा है, जिसमें गेंद चमकाने के लिए लार की इजाजत नहीं है।

नई दिल्लीMay 22, 2020 / 04:24 pm

Mazkoor

VPL

नई दिल्ली : कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां बंद है, लेकिन प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर यह है कि पहले वनातू में क्रिकेट लीग शुरू हाने के अगले ही दिन यानी 22 मई यानी आज से कैरेबियाई देश सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडा में टी-10 टूर्नामेंट (T10 League) विंसी प्रीमियर लीग (VPL) शुरू होने जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) से मान्यता प्राप्त यह पहला पूर्ण देश है, जहां क्रिकेट शुरू हो रहा है। इसके अलावा इस लीग में कई अंतरराष्ट्रीय सितारे भी इस लीग में नजर आएंगे। बता दें कि मार्च के दूसरे पखवारे से पूरे विश्व में पूरी तरह क्रिकेट बंद था।

वीपीएल में छह टीमें ले रही हैं भाग

पूर्वी कैरेबियाई द्वीप देश सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनाडिनस द्वीप में यह यह लीग शुक्रवार 22 मई से शुरू होकर 31 मई खेला जाएगा। इस टी-10 टूर्नामेंट विंसी प्रीमियर लीग में छह टीमों के कुल 72 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और फाइनल समेत कुल 30 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए फ्रेंचाइजियों ने 11 मई को ही खिलाड़ियों का चयन किया है। हर टीम में एक ‘मार्की खिलाड़ी’ है। अर्थात छह मार्की खिलाड़ी हैं। इस टूर्नामेंट में विंडीज तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्स, सलामी बल्लेबाज सुनील ऐम्ब्रिस और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबैद मैक्कॉय जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी नजर आएंगे।

Anushka Sharma ने खुले में घूमता Dinosaur देखा, Virat Kohli चीखें, देखें Viral Video

टूर्नामेंट में लार के इस्तेमाल पर है प्रतिबंध

वीपीएल पहला ऐसा क्रिकेट टूर्नामेंट भी बनने जा रहा है, जिसमें गेंद चमकाने के लिए लार की इजाजत नहीं है। सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनाडिनस द्वीप क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर शैलो ने यह भी बताया कि उन्होंने खिलाड़ियों के लिए अलग जगह तय किया है। पैवेलियन ऐसे बनाया गया है कि खिलाड़ियों को भीड़ से बचाया जा सके। हर टीम के पास अपनी ड्रेसिंग रूम होगी और वह सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन कर सकते हैं।

दर्शक भी देख सकेंगे मैच

किशोर ने बताया कि सेंट विंसेंट एंड द ग्रेनाडिनस द्वीप में कोविड-19 के कुल 18 मामले थे। इनमें से 10 पूरी तरह ठीक हो गए हैं और कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इस कारण उन्होंने निर्णय लिया है कि टूर्नामेंट का मजा लेने के लिए दर्शक स्टेडियम में आ सकते हैं। सरकार की ओर से भी इस पर कोई पाबंदी नहीं है। बता दें कि दस दिन दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 30 मैच खेले जाएंगे।

Harbhajan Singh ने बताया क्रिकेट में क्या काम करता है Saliva, प्रयोग बंद होने पर क्या पड़ेगा असर

यह है Schedule (भारतीय समयानुसार)

तारीख मैच समय

22 मई पॉन्ड ब्रेकर्स सॉल्ट बनाम ग्रेनेडाइंस डाइवर 6 PM
22 मई ला सौइरेयर हाइकर्स बनाम बॉटनिक गार्डेन रेंजर्स 8 PM
22 मई डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स बनाम फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स 10 PM
23 मई डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स बनाम ला सौइरेयर हाइकर्स 6 PM
23 मई फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स बनाम साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स 8 PM
23 मई ग्रेनेडाइंस डाइवर बनाम बॉटनिक गार्डन रेंजर्स 10 PM
24 मई बॉटनिक गार्डन रेंजर्स बनाम डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स 6 PM
24 मई ग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स 8 PM
24 मई साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स बनाम ला सौइरेयर हाइकर्स 10 PM
25 मई सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स बनाम बॉटनिक गार्डेन रेंजर्स 6 PM
25 मई ला सौइरेयर हाइकर्स बनाम फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स 8 PM
25 मई ग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स 10 PM
26 मई ग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम ला सौइरेयर हाइकर्स 6 PM
26 मई डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स बनाम साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स 8 PM
26 मई बॉटनिक गार्डेन रेंजर्स बनाम फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स 10 PM
27 मई फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर बनाम ग्रेनेडाइंस डाइवर्स 6 PM
27 मई डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स बनाम बॉटनिक गार्डन रेंजर्स 8 बजे
27 मई साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स बनाम ला सौइरेयर हाइकर्स 10 PM
28 मई फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स बनाम डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स 6 PM
28 मई ग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स 8 PM
28 मई ला सौइरेयर हाइकर्स बनाम बॉटनिक गार्डेन रेंजर्स 10 PM
29 मई ला सौइरेयर हाइकर्स बनाम फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स 6 PM
29 मई ग्रेनेडाइंस डाइवर्स बनाम बॉटनिक गार्डन रेंजर्स 8 PM
29 मई साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स vs डार्क व्यू एक्सप्लोरर्स 10 PM
30 मई पहला सेमीफाइनल 6 PM
30 मई दूसरा सेमीफाइनल 8:30 PM
31 मई तीसरे स्थान के लिए 6 PM
31 मई फाइनल 8:30 PM

Home / Sports / Cricket News / आज से शुरू हो रहा है T10 League, नजर आएंगे कई अंतरराष्ट्रीय सितारे, जाने पूरा Schedule

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.