‘हमारे पास हर तरह के विकल्प’
भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने ओपनिंग जोड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसने सुर्खियां बटोर रखी हैंं। राहुल द्रविड़ ने भारतीय ओपनिंग जोड़ी को लेकर किए गए सवाल पर साफ-साफ कहा कि हमारे पास इस मामले में हर तरह से विकल्प मौजूद हैं। हम इसका फैसला पिच की परिस्थिति को देखकर ही करेंगे।‘विराट कोहली ने आईपीएल में शानदार ओपनिंग की है’
राहुल द्रविड़ ने कहा कि हम अभी इसके बारे में कुछ नहीं बता सकते हैं। हमारी रणनीति क्या होगी, ये अभी नहीं बताना चाहेंगे। लेकिन, ये साफ है कि हमारे पास रोहित और जायसवाल हैं तो विराट कोहली भी बतौर विकल्प मौजूद हैं। विराट कोहली ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने आईपीएल में ओपनिंग भी की है। ऐसे में हमारे पास सभी विकल्प हैं, इस पर फैसला बहुत सोच-समझकर लिया जाएगा। यह भी पढ़ें