
SL vs SA: T20 World Cup 2024 के अपने पहले ही मुकाबले में साउथ अफ्रीका के हाथों श्रीलंका को छह विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका ने इस मैच में टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का अपना सबसे कम स्कोर बनाया। श्रीलंका की टीम महज 77 रनों पर ऑलआउट हो गई। हालांकि जीत के लिए साउथ अफ्रीका को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के लिए श्रीलंकाई कप्तान वानिंदु हसरंगा ने बल्लेबाजों पर ठीकरा फोड़ा है। उन्होंने कहा कि हमारे बल्लेबाजों ने 160-170 का स्कोर करने का प्रयास किया, लेकिन अगर वह इस पिच पर 120 भी बनाते तो काफी होता।
वानिंदु हसरंगा ने अपने बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा कि हमारे बल्लेबाज 160-170 रन बनाने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि अगर वह इस विकेट पर 120 रन भी बनाते तो काफी था। हमने अपनी ताकत... अपनी गेंदबाजी के साथ खेला। इसलिए पहले बल्लेबाजी चुनी। हम स्कोर बनाकर उसका बचाव करना चाहते थे।
वानिंदु हसरंगा टी20 वर्ल्ड कप में आगे की रणनीति को लेकर कहा कि ये तो टूर्नामेंट की शुरूआत है। अभी हमारे पास तीन और गेम हैं। हम इससे बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। खासतौर पर अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देंगे। अगर हमारी बल्लेबाजी अच्छी हुई तो हम अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।
मैच की बात करें तो श्रीलंका की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 77 रन पर सिमट गई। कुसल मेंडिस (19), एंजलो मैथ्यूज (16) और कमिंदु मेंडिस (11) को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। साउथ अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्खिया ने 4 तो कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके बाद साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने 20 तो क्लासेन ने नाबाद 19 रन की पारी खेली और टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।
Published on:
04 Jun 2024 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
