scriptटीम इंडिया के लिए अनलकी रहा है राजकोट का मैदान, आज तक नहीं मिली है वनडे में जीत | Team India has not won any ODI match at Rajkot Stadium | Patrika News
क्रिकेट

टीम इंडिया के लिए अनलकी रहा है राजकोट का मैदान, आज तक नहीं मिली है वनडे में जीत

– राजकोट में भारत ने दो वनडे मैच खेले हैं और दोनों में उसे हार मिली है
– सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को आज जीत जरूरी है

नई दिल्लीJan 17, 2020 / 11:10 am

Kapil Tiwari

ind_vs_aus.jpeg

india vs australia

राजकोट। भारत और ऑस्ट्रेलिया ( India vs Australia ) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ( Saurashtra Cricket Association Stadium ) में खेला जाएगा। भारत के लिए ये मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे है। अगर भारत को सीरीज में बने रहना है तो किसी भी हाल में आज का मैच जीतना होगा। हालांकि मैच से पहले एक रिकॉर्ड ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल, राजकोट के इस स्टेडियम में टीम इंडिया आज तक कोई वनडे मैच नहीं जीत पाई है।

राजकोट में पहली जीत का है इंतजार

भारतीय टीम ने राजकोट में अभी तक दो वनडे मैच खेले हैं, जिसमें दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अपना पिछला मैच 18 अक्टूबर 2015 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था, जहां अफ्रीकी टीम ने भारत को 18 रन से हरा दिया था। इससे पहले 11 जनवरी 2013 को इंग्लैंड ने भारतीय टीम पर 9 रन से जीत दर्ज की थी। ऐसे में टीम इंडिया को यहां पर वनडे में पहली जीत दर्ज करने की भी चुनौती होगी।

कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट पर BCCI का बड़ा बयान, कहा- धोनी के लिए दरवाजे खुले हैं

ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा है भारी

बात की जाए दोनों टीमों के बीच हुए अभी तक हुए मुकाबलों की तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा कहीं ज्यादा भारी है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 138 वनडे मैच हुए हैं। भारतीय टीम 50 में ही जीत सकी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 78 में जीती। 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, भारत में दोनों के बीच अब तक 62 मैच हुए। इस दौरान टीम इंडिया 27 में जीती। 30 में हार का मिली। 5 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे आज, कोहली की सेना को वापसी की है दरकार

मौसम का मिजाज

राजकोट में मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा। तापमान 8 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान पर अब तक 2 वनडे हुए। दोनों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है।

दोनों टीमें

भारत:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, मनीष पांडेय, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया:

एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मॉर्नस लबुशाने, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जैम्पा

Home / Sports / Cricket News / टीम इंडिया के लिए अनलकी रहा है राजकोट का मैदान, आज तक नहीं मिली है वनडे में जीत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो