scriptटीम इंडिया के बॉलिंग कोच को है ऐसे गेंदबाज की तलाश | Team India looking for good such bowler | Patrika News
क्रिकेट

टीम इंडिया के बॉलिंग कोच को है ऐसे गेंदबाज की तलाश

क्रिकेट में टीम इंडिया का शानदार दौर जारी है। हालांकि अब भी टीम को एक अच्छे गेंदबाज की तलाश है। 

Aug 23, 2017 / 07:36 pm

निखिल शर्मा

bharat arun

नई दिल्ली। क्रिकेट में टीम इंडिया का शानदार दौर जारी है। टीम खेल के सभी प्रारूपों में अपना दमदार प्रदर्शन कर रही है। श्रीलंका की सरजंमी पर भारत ने टेस्ट में क्लीन स्वीप करने के बाद वन-डे सीरीज का आगाज भी शानदार तरीके से किया है। हालांकि टीम इंडिया के बॉलिंग कोच भरत अरुण का मानना है कि टीम को एक बाएं हाथ के एक अच्छे तेज गेंदबाज की जरूरत है। अरूण का कहना है कि टीम इंडिया की बॉलिंग यूनिट काफी मजबूत है, हर एक गेंदबाज एक-दूसरे से काफी अलग है। जिस कारण टीम का बॉलिंग अटैक काफी मजबूत है। बुधवार को प्रेस के बात करते हुए भरत अरुण ने ये बातें कहीं।

क्या कहा भरत अरुण ने?
मीडिया से बात करते हुए भरत अरुण ने कहा कि ‘हमारे पास कुलदीप यादव हैं, युजवेंद्र चहल हैं जो कलाई का इस्तेमाल कर गेंद फेंकते हैं। लेकिन हम बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की खोज में हैं। अगर हमें कोई अच्छा बाएं हाथ का तेज गेंदबाज मिला तो टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छा रहेगा।’ अरुण ने आगे कहा कि हमारे गेंदबाजों को खुद पता है कि उसे किस चीज पर मेहनत करनी है और मेरा काम उन्हें ये बताना है कि क्या सही है और क्या गलत। हम पूरी गेंदबाजी यूनिट की बात करें तो उसने काफी सुधार किया है।’

हार्दिक पांड्या और अश्विन की तारीफ
भरत अरुण ने स्टार बॉलर आर अश्विन और ऑलरांउडर आर अश्विन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हार्दिक पांड्या 10 ओवर डालना चाहते हैं और वो एक अच्छे गेंदबाज बनना चाहते हैं। हार्दिक पांड्या बहुत मेहनत करते हैं और वो नए बदलाव करने से भी नहीं घबराते। हार्दिक जैसे खिलाड़ी के साथ काम करने से मेरा काम आसान हो जाता है।’ आर अश्विन पर गेंदबाजी कोच ने कहा, ‘आर अश्विन वनडे रणनीतियों का हिस्सा हैं। हम दूसरे गेंदबाजों को भी मौका देना चाहते हैं। उसके बाद हमारे पास आगे का पूरा प्लान तैयार है और हम उसी के मुताबिक काम करेंगे।’

हालात में जल्द ढलना है जरूरी
जारी सीरीज के पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिग की। लेकिन इस मैच में भारत की ओर से 10 वाइड गेंदें भी फेंकी गई। गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने इस पर खास ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘हमने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में 10 वाइड गेंदें फेंकी। मैदान पर काफी हवा चल रही थी लेकिन बहानेबाजी नहीं चलेगी। हमें मेहनत करनी होगी। ये एक ऐसा मुद्दा है जिस पर हमें ध्यान देना होगा। हमें हालात में जल्द से जल्द ढलना होगा।

Home / Sports / Cricket News / टीम इंडिया के बॉलिंग कोच को है ऐसे गेंदबाज की तलाश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो