विराट कोहली की खराब फॉर्म से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, स्मिथ-रूट-विलियमसन और बाबर आजम ने भी पछाड़ा
नई दिल्लीPublished: Mar 05, 2023 11:08:20 am
Virat Kohli : बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। कोहली के पिछले तीन साल से लगातार खराब प्रदर्शन से भारतीय टीम प्रबंधन भी काफी चिंतित है। इतना ही नहीं उन्हें स्टीव स्मिथ, जो रूट, केन विलियमसन और बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों ने भी पछाड़ दिया है।


विराट कोहली की खराब फॉर्म से बढ़ी टीम इंडिया टेंशन, स्मिथ-रूट-विलियमसन और बाबर आजम ने भी पछाड़ा।
Virat Kohli : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में करारी शिकस्त के बाद भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी आलोचना हो रही है। वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली खासतौर पर आलोचकों के निशाने पर हैं। उनकी ज्यादा आलोचना इसलिए हो रही है, क्योंकि वे टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनके निराशाजनक प्रदर्शन का खामियाजा टीम को उठाना पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भी विराट का बल्ला खामोश रहा है। वे कंगारू स्पिनरों के खिलाफ काफी बेबस नजर आए। कोहली के पिछले तीन साल से लगातार खराब प्रदर्शन से भारतीय टीम प्रबंधन भी काफी चिंतित है। इतना ही नहीं उन्हें स्टीव स्मिथ, जो रूट, केन विलियमसन और बाबर आजम जैसे खिलाड़ियों ने भी पीछे छोड़ दिया है।