scriptWomen’s T20 Challenge: महिला T20 चैलेंज की आज से होने जा रही है शुरुआत, जाने पहले मुकाबले से पहले स्मृति मंधाना ने क्या कहा | Trailblazers vs supernovas Women's T20 Challenge 2022 | Patrika News
क्रिकेट

Women’s T20 Challenge: महिला T20 चैलेंज की आज से होने जा रही है शुरुआत, जाने पहले मुकाबले से पहले स्मृति मंधाना ने क्या कहा

महिला T20 चैलेंज जिसे हम महिलाओं के आईपीएल के नाम से भी जानते हैं। इस टूर्नामेंट की आज से शुरुआत हो रही है। टूर्नामेंट की शुरुआत गत चैंपियन ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवास के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। इस टूर्नामेंट से पहले स्मृति मंधाना ने क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं

नई दिल्लीMay 23, 2022 / 01:34 pm

Mohit Kumar

Trailblazers vs supernovas Women's T20 Challenge 2022

Trailblazers vs supernovas Women’s T20 Challenge 2022

Trailblazers vs Supernovas: महिला T20 चैलेंज (Women’s T20 Challenge 2022) की शुरुआत आज से होने जा रही है। पहला मैच गत चैंपियन ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज (Trailblazers vs Supernovas) के बीच होगा। दोनों दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे एमसीए स्टेडियम पुणे में होगा। इस बार टूर्नामेंट में कुल 4 मैच खेले जाएंगे, 3 लीग मैच है, जबकि 28 मई को फाइनल खेला जाएगा। Women’s T20 Challenge Teams ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के अलावा अन्य तीसरी टीम वेलोसिटी (Velocity) है। पहले मैच से पहले ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना (Smrti Mandhana) ने क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं
यह भी पढ़ें – IPL इतिहास में इन 2 खिलाड़ियों ने शतक बनाने के साथ ली है हैट्रिक, नाम जानकार विश्वास नही होगा

मंधाना काफी ज्यादा उत्साहित हैं टूर्नामेंट को लेकर

बता दें कि स्‍मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers vs Supernovas) का सामना हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली सुपरनोवाज के साथ है। इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्‍साहित हैं। मैच से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत करते हुए स्मृति ने बताया कि बीसीसीआई एक फुल महिला आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन करने का प्लान कर रहा है, यह जमीनी स्तर पर महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने वाला एक कदम है।

स्‍मृति मंधाना ने कहा, “हम सभी वास्तव में उत्साहित थे, जब हमने सुना कि हमें एक शानदार टूर्नामेंट होने जा रहा है, जो कुछ वर्षों में आईपीएल तक ले जाएगा। हमारे दिमाग में हमेशा यह था कि हमें जल्द से जल्द महिला आईपीएल के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट के लिए तैयारी करनी है”

उन्होंने आगे कहा, “यह टूर्नामेंट इस मायने में बहुत अच्छा रहा है कि लोगों को घरेलू प्रतिभाओं को और अधिक देखने को मिलेंगी। हमें इस टूर्नामेंट से कुछ प्रतिभाएं मिली हैं जैसे हमने जयपुर में शेफाली वर्मा को देखा। इसलिए यह टूर्नामेंट पिछले तीन-चार वर्षों से अच्छा रहा है”

यह भी पढ़ें – साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए इस खिलाड़ी की 3 साल बाद हुई वापसी, IPL 2022 में मचा रहा है धमाल
28 मई को खेला जाएगा फाइनल

बता दें कि महिला T20 चैलेंज की शुरुआत साल 2018 में हुई थी। इसका अंतिम एडिशन साल 2020 में खेला गया था। यह टूर्नामेंट round-robin के तहत खेला जाता है। शुरुआत से ही टूर्नामेंट में 3 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट की गत चैंपियन ट्रेलब्लेजर्स है।

Women’s T20 Challenge Schedule: 2022 में टूर्नामेंट की शुरुआत ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवास (Trailblazers vs Supernovas) के बीच होने वाले पहले मैच से हो रही है। 24 मई को सुपरनोवास और वेलोसिटी (Supernovas vs Velocity) के बीच दूसरा मैच है। जबकि 26 मई को वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स (Velocity vs Trailblazers) के बीच तीसरा मैच है। इस टूर्नामेंट का फाइनल 28 मई को एमसीए स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा, सभी मैच इसी मैदान पर आयोजित होंगे।

Home / Sports / Cricket News / Women’s T20 Challenge: महिला T20 चैलेंज की आज से होने जा रही है शुरुआत, जाने पहले मुकाबले से पहले स्मृति मंधाना ने क्या कहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो