scriptT-20 इंटरनेशनल में 450 से अधिक बाउंड्री लगाने वाले 2 दिग्गज बल्लेबाज, हिटमैन रोहित ने रचा इतिहास | Patrika News
क्रिकेट

T-20 इंटरनेशनल में 450 से अधिक बाउंड्री लगाने वाले 2 दिग्गज बल्लेबाज, हिटमैन रोहित ने रचा इतिहास

टी-20 क्रिकेट में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बहुत ही बेहतरीन रहा है। हर दिन कोई ना कोई बड़ा रिकॉर्ड वो अपने नाम कर रहे हैं। टी-20 में उन्होंने अब 500 बाउंड्री लगा दी है। उनके आस-पास भी कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं है।

नई दिल्लीSep 24, 2022 / 02:21 pm

Joshi Pankaj

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा

टी-20 के नए सिक्सर किंग रोहित शर्मा बन गए है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में एक सिक्स लगाते ही उन्होंने मार्टिन गुप्टिल को पीछे कर दिया है। टी-20 क्रिकेट में ज्यादातर खिलाड़ी बाउंड्री में ही भरोसा करते हैं। ये खिलाड़ी जब मैदान पर रहते हैं तो गेंद बाउंडी के बाहर ही ज्यादा जाती है। टी-20 क्रिकेट में ज्यादा बाउंड्री लगाना भी हर किसी के बस की बात नहीं होती है। खिलाड़ी इस चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठते हैं। कुछ खिलाड़ी ही बाउंंड्री के मामले में बहुत आगे निकल चुके हैं। शायद इन खिलाड़ियों को रिकॉर्ड को तोड़ना फ्यूचर में बहुत मुश्किल होगा। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाजों के बारे में जानिए।
1) रोहित शर्मा

आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में रोहित शर्मा ने 20 गेंद में नाबाद 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने शानदार 4 सिक्स और 4 चौके लगाए। रोहित शर्मा के नाम अब टी-20 इंटरनेशनल में 500 बाउंड्री हो गई हैं। ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए है। अभी तक कुल वो 504 बाउंड्री लगा चुके हैं। रोहित शर्मा 138 मैचों में 328 चौके और 176 सिक्स अभी तक लगा चुके हैं। रोहित जिस फॉर्म में उसे देखकर लगता है कि वो एक नया मुकाम बहुत जल्द हासिल करेंगे।

यह भी पढ़ें

AUS के खिलाफ तीसरे T20 मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे 2 खिलाड़ी

https://twitter.com/ImRo45?ref_src=twsrc%5Etfw


2) मार्टिन गुप्टिल


टी-20 में रोहित शर्मा ने जितने भी रिकॉर्ड बनाए है उनके पीछे मार्टिन गुप्टिल का ही नाम आता है। इस लिस्ट में भी वो दूसरे नंबर पर है। गुप्टिल अभी तक 478 बाउंड्री टी-20 इंटरनेशनल में लगा चुके हैं। गुप्टिल ने 121 टी-20 मुकाबले अभी तक खेले हैं। उन्होंने 307 चौके और 172 सिक्स लगाए है। इसके अलावा वो अभी तक 3497 रन बना चुके हैं। उनकी औसत 31.79 और स्ट्राइक रेट 135.81 की रही है। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा को गुप्टिल पीछे भी छोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें

धोनी जैसा कोई नहीं…15 साल पहले पाकिस्तान को पटककर जीता था T20 वर्ल्डकप

https://youtu.be/9JJH1X6D1zs

Home / Sports / Cricket News / T-20 इंटरनेशनल में 450 से अधिक बाउंड्री लगाने वाले 2 दिग्गज बल्लेबाज, हिटमैन रोहित ने रचा इतिहास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो