सचिन तेंदुलकर ने चुनी अपनी ऑल-टाइम XI
The new colours suit you, @UnmuktChand9 ❤️#GETONRED pic.twitter.com/aJKcnv6aIP
— Melbourne Renegades (@RenegadesBBL) January 18, 2022
विजय हज़ारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 2011 में डेब्यू करने वाले उन्मुक्त चंद को आईपीएल में भी कोई खरीदार नहीं मिला जिसने उन्हें तोड़कर रख दिया। बता दें कि मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम लगभग बीबीएल से बाहर हो चुकी है और वह अंकतालिका में अभी सबसे नीचे हैं। होबार्ड हरिकेंस के खिलाफ मुकाबले में उन्मुक्त चंद का नाम नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए दिया गया है।