scriptVirat Kohli Birthday : विराट के जन्मदिन पर उनके और अनुष्का के 5 रोमांटिक बयान, एक-दूसरे से हर दिन करते हैं प्यार | virat kohli birthday anushka sharma and virat kohli five romantic statements | Patrika News
क्रिकेट

Virat Kohli Birthday : विराट के जन्मदिन पर उनके और अनुष्का के 5 रोमांटिक बयान, एक-दूसरे से हर दिन करते हैं प्यार

Virat Kohli Birthday : किंग कोहली का आज 34वां जन्मदिन है। उन्होंने कई मौकों पर अपने प्यार और अपनी निजी लाइफ का खुलकर जिक्र किया है। कोहली इस बात को खुद स्वीकार करने से कभी नहीं कतराते कि अनुष्का ने उन्हें एक बेहतर इंसान बनाया है। आइये आज आपको विराट और अनुष्का के उन रोमांटिक बयानों के बारे में बताते हैं, जब दोनों ने एक-दूसरे के प्रति अपनी भावनाओं के बारे में खुलकर बताया।

Nov 05, 2022 / 09:58 am

lokesh verma

virat-kohli-birthday-anushka-sharma-and-virat-kohli-five-romantic-statements.jpg

विराट के जन्मदिन पर उनके और अनुष्का के 5 रोमांटिक बयान, एक-दूसरे से हर दिन करते हैं प्यार।

टीम इंडिया की रन मशीन के नाम से जाने जाने वाले विराट कोहली का आज 34वां जन्मदिन है। मैदान पर गंभीर दिखने वाले किंग कोहली अपने निजी जीवन में बहुत ही रोमांटिक हैं। भले ही उन्होंने इटली में गोपनीय तरीके से शादी की हो, लेकिन इसके बाद उन्होंने कई मौकों पर अपने प्यार और अपनी निजी लाइफ का खुलकर जिक्र किया है। वह अक्सर बॉलीवुड अभिनेत्री व पत्नी अनुष्का शर्मा के बारे में बेबाक बयान देने से भी नहीं हिचकिचाते हैं। कोहली इस बात को खुद स्वीकार करने से कभी नहीं कतराते कि अनुष्का ने उन्हें एक बेहतर इंसान बनाया है और शादी के बाद उनका जीवन बदल गया है। आइये आज आपको कोहली के 34वें जन्मदिन पर हम विराट और अनुष्का के उन रोमांटिक बयानों की बात करते हैं, जब दोनों ने एक-दूसरे के प्रति अपनी भावनाओं के बारे में खुलकर बात की।
दरअसल, विराट कोहली की अनुष्का शर्मा से मुलाकात एक विज्ञापन के सेट पर हुई थी। इस विज्ञापन में दोनों को साथ काम करना था। वह अनुष्का से मिलने को लेकर नर्वस थे। इससे छुटकारा पाने के लिए उन्होंने एक मजाक करने का फैसला किया, लेकिन यह अनुभव अच्छा नहीं रहा। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि पहली मुलाकात में किसी से कुछ कहना अनुचित होता है। डेप्थ विद ग्राहम बेंसिंगर के साक्षात्कार में कोहली ने इस मजाक का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अनुष्का काफी लंबी है और उसने ऊंची एड़ी के जूते पहन रखे थे। मुझे बताया गया कि मैं इतना लंबा नहीं हूं। मैं 6 फीट से अधिक नहीं हूं। वह ऊंची एड़ी के साथ मुझसे लंबी दिख रही थी। उसने कहा कि क्या आपको ऊंची एड़ी के जूते नहीं मिले? मैंने कहा नहीं, मैं सिर्फ मजाक कर रहा था और मेरा मजाक मेरे लिए बहुत अजीब पल बन गया।

विराट ने अनुष्का से संबंधों को लेकर की खुलकर बात

एक मौके पर दिनेश कार्तिक के साथ बात करते हुए कोहली ने अनुष्का के साथ संबंधों को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि अगर मैं अनुष्का से नहीं मिला होता, तो मुझे नहीं पता कि मैं कहां होता? उसने मुझे विश्वास दिलाया है कि मैं कहां हूं और मैं जो करता हूं उसका क्या प्रभाव हो सकता है। उसकी वजह से ही में क्रिकेट में छा सका। मैं उसके जैसा जीवन साथी पाने के लिए अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं। वह बिल्कुल मेरी बेटर हाफ है।

अनुष्का ने कहा इसलिए कोहली से करती हैं प्यार

फिल्मफेयर के दौरान एक साक्षात्कार में अनुष्का ने कहा था कि वह कोहली से प्यार करती है और सिर्फ इस वजह से कि वह अच्छे इंसान हैं। अपनी शादी को लेकर अनुष्का ने कहा कि मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी की है। मैंने अपने विश्वासपात्र से शादी की है। मैंने किसी ऐसे व्यक्ति से शादी की है, जिससे मैं बहुत प्यार करती हूं। आप जीवन में गलत समझे जाने की बात करते हैं और फिर आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलते हैं जो आपको पूरी तरह समझता है। तब संसार नहीं रहता। इसलिए उसके और मेरे लिए जब हम एक साथ होते हैं तो दुनिया का अस्तित्व समाप्त हो जाता है।

यह भी पढ़े – भारत और पाकिस्तान दोनों ही पहुंच सकते हैं सेमीफाइनल में, जानें पूरा गणित
कोहली बोले- वह अनुष्का को सालों से नहीं, सदियों से जानते हैं

वोग के साथ बातचीत में कोहली ने कहा था कि दोनों को यात्रा करना बहुत पसंद है। अपनी छुट्टियों की योजना बनाते समय उन्हें एक-दूसरे को अपनी पसंदीदा चीज करने के लिए मनाने की जरूरत नहीं, क्योंकि दोनों का टेस्ट एक जैसा है। उन्होंने कहा कि एक साथ यात्रा करना हमारी पसंदीदा चीज है। हम एक जैसे काम करना पसंद करने के लिए धन्य महसूस करते हैं। इसलिए हमें जिस तरह की छुट्टी चाहिए, उसके लिए हमें कभी भी एक-दूसरे को मनाने का प्रयास नहीं करना पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका रिश्ता केवल प्यार का है। हम हर दिन एक दूसरे से प्यार करते हैं। हमारा रिश्ता हमेशा प्यार और सिर्फ प्यार का रहा है। हमें ऐसा लगता है कि हम एक-दूसरे को सिर्फ कुछ सालों से नहीं, बल्कि सदियों से जानते हैं।

विराट के कपड़े पहनती हूं तो उन्हें बहुत खुशी होती है

अनुष्का शर्मा कभी-कभी अपने डिजाइनर कपड़े छोड़ अपने पति विराट कोहली की टी-शर्ट और जैकेट पहनकर निकल जाती हैं। वह ऐसा इसलिए करती हैं, क्योंकि विराट उन्हें अपने कपड़ों में देखना पसंद करते हैं। वोग के साथ बातचीत में अभिनेत्री ने कि मैं वास्तव में उनकी अलमारी से बहुत कुछ चोरी कर लेती हूं, ज्यादातर टी-शर्ट और सामान। कभी-कभी मैं ऐसा सिर्फ इसलिए करती हूं, क्योंकि जब मैं उनके कपड़े पहनती हूं तो उन्हें बहुत खुशी होती है।

Hindi News/ Sports / Cricket News / Virat Kohli Birthday : विराट के जन्मदिन पर उनके और अनुष्का के 5 रोमांटिक बयान, एक-दूसरे से हर दिन करते हैं प्यार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो