क्रिकेट

वनडे में बतौर कप्तान कोहली के सबसे ज्यादा रन, एमएस धोनी को छोड़ा पीछे

– विराट कोहली ( Virat kohli ) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में 89 रनों की पारी खेली
– विराट कोहली ने दो रिकॉर्ड के मामले में एमएस धोनी ( MS Dhoni ) को भी पीछे छोड़ दिया है

नई दिल्लीJan 20, 2020 / 09:46 am

Kapil Tiwari

Dhoni and Kohli

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत की जीत में कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा का सबसे बड़ा योगदान रहा। जहां एक तरफ रोहित ने 119 रनों की पारी खेली तो वहीं कोहली ने भी 89 रन बनाए।

शिखर धवन का न्यूजीलैंड दौरे पर जाना मुश्किल, कंधे में लगी चोट है ज्यादा सीरियस!

बतौर कप्तान सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बने कोहली

बेंगलुरू में खेले गए इस मैच वनडे मैच में विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। कोहली ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के भी दो रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। दरअसल, विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में बतौर कप्तान 5000 रन पूरे कर लिए हैं। विराट ने ये कारनामा सबसे तेज कर दिखाया है। कोहली ने 82 पारियों में 5000 रन पूरे कर लिए, जबकि धोनी ने बतौर कप्तान 5000 रन 127 पारियों में पूरे किए थे। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिग ने ये कारनामा 131 पारियों में पूरा किया था।

विराट ने बतौर कप्तान वनडे में बनाए सबसे ज्यादा रन, धोनी को पछाडा़

– इसके अलावा विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। विराट ने 199 पारियों में 11208 रन पूरे किए, जबकि धोनी के नाम 330 पारियों में 11207 रन थे। धोनी के बाद तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद अजहरूद्दीन हैं, जिन्होंने 230 पारियों में 40.88 की औसत से 8095 रन बनाए हैं।

वनडे क्रिकेट में रोहित के नौ हजार रन पूरे, तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने

– विराट कोहली ने इस मैच में अपने करियर का 57वां अर्द्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 100वीं बार 50 रन से ज्‍यादा का स्‍कोर खड़ा किया। उन्‍होंने अभी तक 236 वनडे खेले हैं और वे 100 बार 50 रन के पार गए हैं।

Home / Sports / Cricket News / वनडे में बतौर कप्तान कोहली के सबसे ज्यादा रन, एमएस धोनी को छोड़ा पीछे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.