script20 जून, तीन कप्तान, 70 से ज्यादा शतक, 3 भारतीय दिग्गजों का हुआ था टेस्ट डेब्यू, खास है ये तारीख | Patrika News
क्रिकेट

20 जून, तीन कप्तान, 70 से ज्यादा शतक, 3 भारतीय दिग्गजों का हुआ था टेस्ट डेब्यू, खास है ये तारीख

आज के दिन तीन भारतीय दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इन तीनों खिलाड़ियों ने भारत का सिर पूरे विश्व में गर्व से ऊंचा किया। इन तीनों के आंकड़ें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान।

Jun 20, 2022 / 10:36 am

Joshi Pankaj

virat kohli sourav ganguly rahul dravid made test debut on this day

तीनों दिग्गजों का क्रिकेट में बड़ा नाम

टीम इंडिया के लिए आजतक कई खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में पहचान बनाना अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है। कुछ खिलाड़ी ही टेस्ट क्रिकेट में अपना नाम बना पाते हैं। ये खिलाड़ी जिस दिन डेब्यू करते हैं वो भी सभी को याद रहता है। 20 जून एक ऐसा दिन है जब टीम इंडिया के तीन दिग्गजों ने टेस्ट डेब्यू किया था। इन खिलाड़ियों ने आगे बढ़कर क्रिकेट की नई ऊंचाईयों को छुआ और अपन नाम स्वर्णिम अक्षरों में रख दिया। आइए आपको इन तीन दिग्गजों के बारे में बताते हैं।

1) विराट कोहली

कोहली ने मौजूदा दौर में क्रिकेट में जो हासिल किया है वो बहुत लोग कर पाएंगे। क्रिकेट के हर फॉर्मेंट में उन्होंने अपना नाम कमाया। टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ी। कोहली लंबे समय तक नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज रहे थे। आपको बता दें कोहली का डेब्यू आज ही के दिन साल 2011 में हुआ था। कोहली ने अपना पहला मुकाबला धोनी की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में खेला था। कोहली ने अपनी पहली पारी में 4 रन और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। कोहली ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और टेस्ट क्रिकेट में बहुत सफलता अर्जित की। विराट कोहली अब तक 101 टेस्ट मैचों में 8043 रन बना चुके हैं। उनके नाम सात दोहरे शतक और 27 शतक हैं।
https://twitter.com/hashtag/Onthisday?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

2) सौरभ गांगुली

गांगुली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को एक अलग मुकाम तक पहुंचाया। गांगुली ने 20 जून 1996 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में डेब्यू किया था। भारतीय क्रिकेट के दादा कहे जाने वाले गांगुली का क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा। गांगुली ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में पहली पारी में ही 131 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। इसके बाद वो चर्चा में आ गए थे। गांगुली ने अपने करिय में 113 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7212 रन बनाए हैं। गांगुली के नाम 1 दोहरा शतक है और 16 शतक हैं। गांगुली ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

ये भी पढ़ें- 6 कप्तानों के साथ काम करने के बाद टीम इंडिया के कोच Rahul Dravid का छलका दर्द, चौंकाने वाला बयान दिया
https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1538724926462771200?ref_src=twsrc%5Etfw

3) राहुल द्रविड़

‘द वॉल’ नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून 1996 में लॉर्ड्स में मोहम्मद अजहरूद्दीन की कप्तानी में पहली बार राहुल द्रविड़ ने टेस्ट मैच खेला था। राहुल ने पहली पारी में 95 रन बनाए थे। आपको बता दें राहुल ने अपने टेस्ट करियर में कुल 164 मैच खेले है। उनके नाम 13288 रन दर्ज हैं। राहुल ने 5 दोहरे शतक और 36 शतक अपने करियर में लगाए।
khcc.jpg

Home / Sports / Cricket News / 20 जून, तीन कप्तान, 70 से ज्यादा शतक, 3 भारतीय दिग्गजों का हुआ था टेस्ट डेब्यू, खास है ये तारीख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो