Published: May 18, 2021 09:55:05 pm
भूप सिंह
भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर के पिता एम सुंदर ने उन्हें कोरोना से बचाने के लिए अलग घर में रहने का फैसला लिया है। यह फैसला बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को दिए सख्त निर्देश के बाद लिया गया।
नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) 18 जून से न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय खिलाड़ियों को बेहद सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो उसे टीम से बाहर कर दिया जाएगा। इसलिए सभी खिलाड़ी और उनके परिवार के सदस्य कोरोना से बचाव के लिए काफी ध्यान रख रहे हैं।