scriptSachin Tendulkar Reveals He Battled Pre-game Anxiety For Years | सचिन तेंदुलकर का छलका दर्द, बोले-'10-12 साल टेंशन में गुजारे, रात को सो भी नहीं पाता था' | Patrika News

सचिन तेंदुलकर का छलका दर्द, बोले-'10-12 साल टेंशन में गुजारे, रात को सो भी नहीं पाता था'

Published: May 17, 2021 10:08:23 am

अपने 24 साल के क्रिकेट कॅरियर में शतकों का शतक लगाने वाले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अब किया खुलासा। बोले-'मैच से पहले मैं रात को सो भी नहीं पाता था।'

sachin_tedulkar.jpg

नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अपने 24 साल के क्रिकेट कॅरियर (Sachin Cricket Career) को लेकर बात करते हुए कई सीक्रेट खोले। शायद ही उनका यह सीक्रेट पहले कोई जानता होगा। उन्होंने बताया कि मैंने मेरे क्रिकेट कॅरयर के 10-12 साल तनाव में गुजारे और इसके बाद मैंने इसी को अपनी आदत बना लिया। इन सब बातों का खुलासा तेंदुलकर ने कोविड-19 (Covid-19) के दौरान IPL में बायो-बबल (Bio Bubble) में अधिक समय बिताने से खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहे असर पर बात करते हुए किया। बता दें कि तेंदुलकर ने 16 नवंबर, 2013 में क्रिकेट से संन्यास लिया था। रिटायरमेंट के 8 साल बाद अब सचिन ने अपने क्रिकेट कॅरियर का अनुभव शेयर किया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.