scriptजब 12 दिनों तक चला था टेस्ट मैच, दोनों टीमों ने मिलकर बनाए 1981 रन, फिर भी ड्रॉ ही हुआ | when a test match played 12 days in history | Patrika News
क्रिकेट

जब 12 दिनों तक चला था टेस्ट मैच, दोनों टीमों ने मिलकर बनाए 1981 रन, फिर भी ड्रॉ ही हुआ

यह मुकाबला मार्च 1939 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच डर्बन में हुआ था। रेस्ट डे और वाशआउट के बाद यह मुकाबला 12 दिनों बाद ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

नई दिल्लीJun 18, 2021 / 09:57 pm

भूप सिंह

test_match.jpg

 

नई दिल्ली। आमतौर पर टेस्ट क्रिकेट पांच दिनों का होता है। वर्ल्ड टेस्ट का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार को शुरू होना था। लेकिन बारिश के चलते पहले दिन का खेल रद्द हो गया। इस तरह से यह टेस्ट मैच 5 की बजाय 6 दिन में पूरा होगा। वो भी तब जब बारिश दोबरा किसी दिन के खेल को धो ना दे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार एक टेस्ट मैच 12 दिनों तक चला था। यह मुकाबला मार्च 1939 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच डर्बन में हुआ था। रेस्ट डे और वाशआउट के बाद यह मुकाबला 12 दिनों बाद ड्रॉ पर समाप्त हुआ। यह मुकाबला इस सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच था। इंग्लैंड इस सीरीज में 1-0 से आगे था।

यह भी पढ़ें

WTC Final: कब-कहां और कैसे देखें भारत vs न्यूजीलैंड के ऐतिहासिक फाइनल मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 229 रन
पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 229 बनाए थे और दूसरे दिन उसने छह विकेट पर 423 रन बनाए थे। तीसरा दिन रविवार होने के कारण रेस्ट डे था, जबकि चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की पारी 530 रन पर सिमट गई। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने जवाब में एक विकेट पर 35 रन बनाए थे।

इंग्लैंड पहली पारी बना सकती थी 288 रन
पांचवें दिन इंग्लैंड ने सात विकेट पर 268 रन बनाए। इसके बाद मेहमान टीम की पहली पारी 316 रन पर ऑलआउट हुई और दक्षिण अफ्रीका को 214 रनों की बढ़त मिली। छठे दिन दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे सत्र तक तीन विकेट पर 193 रन बनाए और अपनी बढ़त को मजबूत किया। टीम की दूसरी पारी 481 रन पर ऑलआउट हुई और उसने इंग्लैंड को जीत के लिए 696 रनों का लक्ष्य दिया।

11वें दिन 1930 में खेले गए टेस्ट का टूटा था रिकॉर्ड
आठवें दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट पर 253 रन बनाए थे। नौंवें दिन का खेल बारिश के कारण पूरी तरह धुल गया। 10वां दिन रविवार होने के कारण रेस्ट डे रहा। 11वें दिन इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 496 रन बनाए थे और उसे जीत के लिए और 200 रनों की आवश्यकता थी। यह वो दिन था जब यह इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच किंग्स्टन में 1930 में खेले गए मैच को पीछे छोड़ते हुए यह सबसे लंबा चलने वाला मुकाबला बना।

यह भी पढ़ें

WTC Final : पहले दिन का खेल बारिश के चलते रद्द, जानिए कल कब शुरू होगा मैच

जीत से महज 42 रन दूर थी इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम को ट्रेन से कैप टाउन जाना था जहां उसे बोट पकड़नी थी जिसके कारण 12वें दिन को मैच का अंतिम दिन घोषित किया गया क्योंकि इसी दिन शाम को इंग्लैंड के खिलाड़ियों को रवाना होना था। आखिरी दिन इंग्लैंड ने चायकाल तक पांच विकेट पर 654 रन बनाए थे और उसे जीत के लिए महज 42 रनों की जरूरत थी, जबकि उसके पांच विकेट शेष थे। लेकिन इसके बाद जोरदार बारिश होने लगी और मुकाबला आगे नहीं कराया जा सका।

Home / Sports / Cricket News / जब 12 दिनों तक चला था टेस्ट मैच, दोनों टीमों ने मिलकर बनाए 1981 रन, फिर भी ड्रॉ ही हुआ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो