scriptWTC Final : टीम इंडिया ने ICC को सौंपी प्‍लेयर्स की फाइनल सूची, जानें क्या हुए बदलाव | world test championship final 2023 india vs australia final team submitted to icc | Patrika News

WTC Final : टीम इंडिया ने ICC को सौंपी प्‍लेयर्स की फाइनल सूची, जानें क्या हुए बदलाव

locationनई दिल्लीPublished: May 29, 2023 06:03:06 pm

Submitted by:

lokesh verma

World Test Championship Final 2023 : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई टीम के बोर्ड की तरफ से आईसीसी को खिलाडि़यों की फाइनल लिस्‍ट सौंप दी गई है। आईसीसी की ओर से इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्‍यम से दी गई है।

world-test-championship-final-2023-india-vs-australia-final-team-submitted-to-icc.jpg

टीम इंडिया ने ICC को सौंपी की प्‍लेयर्स की फाइनल सूची, जानें क्या हुए बदलाव।

Australia vs India World Test Championship Final 2023 : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्‍लैंड के ओवल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। 7 से 11 जून तक खेले जाने वाले मुकाबले की तैयारियां तेज हो गई हैं। आईपीएल 2023 का फाइनल खेले रहे कुछ खिलाडि़यों को छाेड़कर टीम इंडिया लंदन पहुंच चुकी है। इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से खिलाडि़यों की फाइनल लिस्‍ट आईसीसी को सबमिट कर दी गई है। आईसीसी की ओर से इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्‍यम से दी गई है।

आईसीसी ने बताया कि बीसीसीआई ने 15 सदस्यों वाली फाइलन टीम की लिस्‍ट सौंप दी है। केएल राहुल के इंजर्ड होने की वजह से वह डब्‍ल्‍यूटीसी का फाइनल नहीं खेल सकेंगे। इस कारण उनका नाम वापस लिया गया है। वहीं यशस्वी जायसवाल को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि आईपीएल में राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए यशस्‍वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 625 रन ठोके हैं।

भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण

उल्‍लेखनीय है कि भारतीय टीम में केएस भरत और ईशान किशन बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाज शामिल किया है। वहीं, अनुभवी बल्‍लेबाज अजिंक्य रहाणे को भी टीम में शामिल किया गया है। रहाणे ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की लिस्ट में मोहम्मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया है।

यह भी पढ़ें

IPL 2023 चैंपियन पर होगी धनवर्षा, जानें उपविजेता को मिलेगी कितनी प्राइज मनी

https://twitter.com/hashtag/WTC23?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

टीम इंडिया फाइनल स्‍क्‍वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और ईशान किशन (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय प्‍लेयर्स – यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।

आस्‍ट्रेलियाई टीम फाइनल स्‍क्‍वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मारनस लाबुशाने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्‍तान), मिचेल स्टार्क और डेविड वार्नर।

स्टैंडबाय प्‍लेयर्स – मिचेल मार्श और मैथ्यू रेनशॉ।

यह भी पढ़ें

शुभमन गिल आज तोड़ सकते हैं विराट कोहली का महारिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो