scriptकोहली ने कहा, ‘WTC Final महज एक टेस्ट, इससे विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम का फैसला नहीं होगा’ | WTC Final: One game over five days isn't going to reflect | Patrika News
क्रिकेट

कोहली ने कहा, ‘WTC Final महज एक टेस्ट, इससे विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम का फैसला नहीं होगा’

कोहली ने कहा, ‘हम सिर्फ कल से शुरू हो रहे एक टेस्ट मैच को नहीं देख सकते हैं। हमें उन सभी छह टेस्ट मैच को देखना है जो हमें इंग्लैंड में खेलने हैं।

नई दिल्लीJun 17, 2021 / 11:04 pm

भूप सिंह

virat_kohli-1.jpg

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ( Virat Kohli) का कहना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला महज एक टेस्ट मैच है और इससे विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम का फैसला नहीं होना है। भारत को न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ शुक्रवार से यहां हैम्पशायर बाउल में डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेलना है।

यह भी पढ़ें
-

बांग्लादेशी खिलाड़ी सब्बीर ने विपक्षी खिलाड़ी इलियास पर फेंकी ईंट, नस्लवादी टिप्पणी भी की

‘एक टेस्ट मैच की तरह खेलेंगे फाइनल’
कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से मुलाकात में कहा, ‘हम सिर्फ कल से शुरू हो रहे एक टेस्ट मैच को नहीं देख सकते हैं। हमें उन सभी छह टेस्ट मैच को देखना है जो हमें इंग्लैंड में खेलने हैं।’ उन्होंने कहा, ‘डब्ल्यूटीसी फाइनल किसी चीज को प्रतिबिंबित नहीं करने जा रहा है। लोग जानते हैं कि पिछले चार-पांच साल में क्या हुआ है। हम लोग उत्कृष्टता में खेल रहे हैं और जानते हैं कि एक टीम के रूप में हम क्या हैं। हमारे लिए यह एक अन्य टेस्ट मैच है।’

‘नियमों में परिवर्तन से टीम की भूख बढ़ी’
भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी के फाइनल के बाद इस साल अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। कोहली ने कहा, ‘हम जो सोचते हैं वो बाहर सोचने वाले लोगों से अलग है। आगे बढ़ने के लिए हमारी प्रक्रिया है और हम उस दिशा में आगे बढ़ते हैं।’ कप्तान ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण नियमों में परिवर्तन से टीम की भूख बढ़ी।

‘जो हुआ अच्छा हुआ’
कोहली ने कहा, ‘जब आप घर पर बैठे हैं और अचानक से नियम बदल जाएं तो आप चिंतित हो जाएंगे कि क्या हुआ है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे दिमाग में हालात जटिल होने से पहले क्वालीफाई करने के लिए योग्य रास्ता था। हालांकि, इससे हमें स्पष्टता मिली कि हमें कहां जाना है और हम क्या हासिल करना चाहते हैं। अब अगर पीछे मुड़कर देखें तो जो हुआ वो शायद एक अच्छी बात थी क्योंकि उसमें शालीनता की कोई जगह नहीं थी।’

यह भी पढ़ें
-

बांग्लादेशी खिलाड़ी सब्बीर ने विपक्षी खिलाड़ी इलियास पर फेंकी ईंट, नस्लवादी टिप्पणी भी की


‘बारिश से कोई फर्क नहीं पड़ेगा’
कप्तान ने कहा, ‘इस स्थिति ने हमें भूखा और दृढ़ रहने की अनुमति दी और इसका इस्तेमाल हमने खुद को प्रेरित करने और आगे बढ़ने के लिए किया।’ मैच में सभी पांचों दिन बारिश होने की संभावना है लेकिन कोहली ने कहा कि टीम इससे चिंतित नहीं है, क्योंकि टीम ने सभी बेसेस कवर किए हैं। कोहली ने कहा, ‘हमारी तैयारियां ऐसी है कि अगर बारिश होती है तो भी फर्क नहीं पड़ता। मौसम कुछ नहीं बदलता। हमने सभी बेसेस कवर किए हैं।’

Home / Sports / Cricket News / कोहली ने कहा, ‘WTC Final महज एक टेस्ट, इससे विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम का फैसला नहीं होगा’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो