युजवेंद्र चहल ने कहा, 'ये 2011 की बात है एंड्रयू साइमंड्स शराब पिए हुए थे। उन्होंने मेरे हाथ बांध दिए और जेम्स फ्रेंकलिन ने मेरे पैर बांध दिए। मेरा टास्क था कि मुझे खुदको खोलना है। उन दोनों ने मेरे हाथ पैर तो बांधे लेकिन, मेरे मुंह पर टेप लगाना भूल गए थे। अगली सुबह क्लीनर मेरे कमरे में आया उसने मुझे देखा और बाहर निकाला।'

बता दें कि युजवेंद्र चहल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम से भी खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स भी मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रह चुके हैं। एंड्रयू साइमंड्स और युजवेंद्र चहल दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त हैं। जब कभी युजवेंद्र चहल ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तब वो साइमंड्स के घर जरूर जाते हैं।
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा के लिए विराट कोहली ने झोंक दी जान

वहीं एंड्रयू साइमंड्स की पत्ती भी युजवेंद्र चहल को काफी ज्यादा पसंद करती हैं। युजवेंद्र चहल को सायमंड्स की पत्नी प्यार से एपल कहती हैं क्योंकि वो बेहद ही पतले हैं। इसके अलावा जब चहल ऑस्ट्रेलिया गए थे तब एंड्रयू साइमंड्स की पत्ती ने उनके लिए बटर चिकन बनाना सीखा था।
यह भी पढ़ें