scriptSingareni Coal Mine में विस्फोट, 4 मजदूरों की मौत और कई घायल | 4 workers died in an explosion of Singareni coal mine inTelangana's Peddapalli | Patrika News
क्राइम

Singareni Coal Mine में विस्फोट, 4 मजदूरों की मौत और कई घायल

Telangana के पेदापल्ली जिले में मंगलवार को हुआ Explosion
चट्टानों को तोड़ने के लिए रखा गया विस्फोटक अचानक फट गया।
चारों coal mine मजदूर contract पर करते थे काम।

नई दिल्लीJun 03, 2020 / 07:52 am

अमित कुमार बाजपेयी

coal mine explosion

coal mine explosion

हैदराबाद। तेलंगाना ( Telangana ) के पेद्दापल्ली जिले में मंगलवार को सरकारी स्वामित्व वाली सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड ( Singareni Collieries Company Limited ) ( SCCL ) की कोयला खदान में विस्फोट हो गया। इस हादसे में चार मजदूरों की दर्दनाक मौत ( workers died ) हो गई। जबकि तीन अन्य घायल ( injured ) हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक यह हादसा ( explosion ) सिंगरेनी के रामागुंडम रीजन-3 की ओपन कास्ट माइन-1 में हुआ।
वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, इस बार मानसून लाने वाला है बड़ी परेशानी

तेलंगाना स्थित रामागुंडम ( Ramagundam ) के पुलिस आयुक्त वी सत्यनारायण ने मीडिया को बताया कि यहां पर चट्टानों को तोड़ने के लिए विस्फोटक रखा गया था। जो दुर्घटनावश फट गया। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
विस्फोट में मारे गए लोगों की पहचान राजेश, अंजैयाह, प्रवीण और कुमार के रूप में की गई है। ये सभी खदान में संविदा पर काम कर रहे थे। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोदावरीखानी में स्थित सिंगरेनी अस्पताल भेज दिया है। दो घायलों को गोदावरीखानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, तीसरे को करीमनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों को एसईसीएल प्रबंधन पर भरोसा नहीं, बात बनी तो इस वर्ष चालू हो सकेगा सरायपाली खदान से कोयला उत्खनन
अधिकारियों ने कहा कि मजदूरों का एक समूह खदान पर बड़े बोल्डर (पत्थर) को तोड़ने के लिए डेटोनेटर ( Detonator ) लगा रहा था। इसी दौरान डेटोनेटर अपने निर्धारित समय से पहले ही विस्फोट कर गया और यह दुर्घटना घट गई। खान सुरक्षा महानिदेशक के नेतृत्व में एक टीम घटना की जांच के लिए आने वाले दिनों में साइट का निरीक्षण करेगी।
इस बीच, विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेताओं ने अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। इन लोगों द्वारा मृतकों के परिवारों को एक करोड़ रुपये और घायलों को 50 लाख रुपये देने की मांग भी की गई।
सामने आई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पीएम मोदी के सामने रख दीं 1-2 नहीं 26 मांगें

गौरतलब है कि सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड ( SCCL ) सरकार द्वारा संचालित एक कोयला खनन कंपनी है। इसका स्वामित्व तेलंगाना और केंद्र सरकार ( Centre Govt ) के पास 51:49 के अनुपात में है।
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार सिंगरेनी कोयला भंडार, तेलंगाना में 350 किमी की प्राणहिता- गोदावरी घाटी में फैला हुआ है। यह एक सिद्ध भूगर्भीय भंडार के साथ 8,791 मिलियन टन कोयले का विशाल भंडार है। SCCL में वर्तमान में करीब 48,900 लोग काम करते हैं। कंपनी तेलंगाना के चार जिलों में 18 खुली और 27 भूमिगत खदानों का संचालन कर रही है।

Home / Crime / Singareni Coal Mine में विस्फोट, 4 मजदूरों की मौत और कई घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो