scriptचिदंबरम और बेटे कीर्ति को 50 लाख डॉलर दिए: इंद्राणी मुखर्जी | 50 million dollars paid to Chidambaram and son Keerthi: Indrani | Patrika News
क्राइम

चिदंबरम और बेटे कीर्ति को 50 लाख डॉलर दिए: इंद्राणी मुखर्जी

इंद्राणी मुखर्जी का दावा उसने पी. चिदंबरम को विदेशों में 50 लाख डॉलर दिए
विदेशों में सिंगापुर, मॉरीशस, बरमूदा, इंग्लैंड और स्विटजरलैंड शामिल

Oct 19, 2019 / 03:52 pm

Mohit sharma

b1.png

,,

नई दिल्ली। इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया कि उसने कांग्रेस नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को विदेशों में 50 लाख डॉलर दिए। विदेशों में सिंगापुर, मॉरीशस, बरमूदा, इंग्लैंड और स्विटजरलैंड शामिल हैं।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आईएनएक्स मीडिया मामले में शुक्रवार को विशेष अदालत में आरोप-पत्र दाखिल किया।

सीबीआई ने यह भी कहा कि उसने इस संबंध में विदेशों को न्यायिक सहयोग के लिए पत्र लिखा है, जिसका इंतजार है।

जांच एजेंसी ने चार कंपनियों और आठ लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। इसमें 120बी (आपराधिक साजिश), 420 (धोखाधड़ी), 468 (जालसाजी), 471 (फर्जी दस्तावेज को असली बताकर हस्ताक्षर करना) आदि धाराएं लगाई गई हैं।

इंद्राणी मुखर्जी इस मामले में सरकारी गवाह बन चुकी है। वह इन दिनों अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में मुंबई में जेल में है।

इंद्राणी ने सीबीआई को दिए बयान में कहा कि वह घूस की रकम पर चर्चा के लिए मार्च-अप्रैल 2007 में पी. चिदंबरम से मिली थी।

चंद्रयान-2: धरती पर समृद्धि का द्वार खोल सकता है इसरो का यह मिशन, रच जाएगा इतिहास

b3.png
सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया प्रा. लि. को मिले 403.07 करोड़ रुपये विदेश निवेश की जांच के लिए मई 2007 में केस दर्ज किया था।

Home / Crime / चिदंबरम और बेटे कीर्ति को 50 लाख डॉलर दिए: इंद्राणी मुखर्जी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो