scriptदिल्ली: राष्ट्रीय स्तर का पहलवान बना लुटेरा, 65 लाख की लूट का था मास्टरमाइंड | a national-level wrestler and 3 person have been arrested | Patrika News
क्राइम

दिल्ली: राष्ट्रीय स्तर का पहलवान बना लुटेरा, 65 लाख की लूट का था मास्टरमाइंड

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक राष्ट्रीय स्तर का पहलवान भी शामिल है।

Sep 13, 2018 / 12:38 pm

Saif Ur Rehman

robbery

दिल्ली: पुलिस ने किया 65 लाख की लूट का केस सुलझाने का दावा, राष्ट्रीय स्तर के पहलवान समेत तीन लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बीते दिनों हुई 65 लाख की लूट का मामला सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है। साथ ही इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक राष्ट्रीय स्तर का पहलवान भी शामिल है।
शादी का लालच देकर दगाबाज प्रेमी के हाथों इज्जत गंवा बैठी युवती, थाने पहुंच पुलिस को बतायी पूरी बात

मास्टरमाइंड है रेसलर

खबरों के मुताबिक, इस लूट का मास्टरमाइंड सुनील कुमार राष्ट्रीय स्तर का रेसलर है। उल्लेखनीय है कि एक सितंबर को सरिता विहार में विदेशी करेंसी बदलने का काम करने वाले मोहम्मद शाजेब से बंदूक के दम पर 65 लाख रुपए का कैश लूट लिया था। जिसकी जांच स्पेशल सेल को दी गई। पुलिस ने जांच में पाया कि शाहाबाद डेयरी का रहने वाला योगेंद्र नाम का युवक इस लूट में शामिल था। बीते बुधवार को पुलिस ने योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया उसके पास से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने अपने और दो साथियों के बारे में जानकारी दी। पुलिस को ज्ञात हुआ कि लूट का मास्टरमाइंड सुनील (रेसलर) और राजेश नरेला के हरिशचंद्र अस्पताल के पास अपनी मारूती जिप्सी से आने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस ने अपना जाल बिछाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। राजेश और सुनील के पास से साढ़े सात लाख कैश भी मिला। पूछताछ में दोनों ने बताया कि लूट के पैसों से एक मारूती अर्टिगा और एक जिप्सी खरीदी गई थी। बता दें कि सुनील ने 2008 में दिल्ली में हुई चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया था, लेकिन जल्द और अधिक पैसा कमाने के लोभ में वह लुटेरा बन बैठा। गौरतलब है कि सितंबर की पहली तारीख को बदमाशों ने रिवॉल्वर के दम पर शाजेब से 65 लाख रुपए लूट लिए थे। जब शाजेब ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी और बैग लूटकर फरार हो गए। किस्मत से गोली शाजेब को नहीं लगी

Home / Crime / दिल्ली: राष्ट्रीय स्तर का पहलवान बना लुटेरा, 65 लाख की लूट का था मास्टरमाइंड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो